Ambedkar Nagar Ancounter News: अम्बेडकरनगर में पुलिस की बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, 24 घंटे पहले की थी लूट
UP News: अम्बेडकरनगर में पुलिस ने लूट की घटना के 24 घंटे के अंदर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई. गिरफ्तार आरोपी में एक अंतरराज्यीय शूटर भी हैं.
Ambedkar Nagar Ancounter News: अम्बेडकरनगर में पुलिस ने व्यापारी से लूट की घटना का 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए लूट में शामिल 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इसमे दो लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ भी हुई. जिसमे दोनो लुटेरों के पैर में गोली लग गयी. जबकि एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हो गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में एक अंतरराज्यीय शूटर भी है. जिसके विरुद्ध कई गंभीर अपराध दर्ज है. बदमाशों के पास से एक पिस्टल, एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ हैं. वहीं पुलिस की इस सफलता पर जिले स्तर से 25 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया हैं.
अम्बेडकरनगर के अलीगंज थाना क्षेत्र के टांडा शहर में बीते 8 मार्च को एक व्यापारी के साथ रात 9 बजे के लगभग असलहे के बल पर तीन बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू की. 4 टीमें अलग अलग बदमाशो की पकड़ने के लिए लगाई गई. पुलिस की टीमों ने 24 घंटे में ही लुटेरों तक पहुँचने में सफल रही. इस लूट में 6 बदमाश शामिल थे. जिसमे दो आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे जबकि 4 इसी जिले के थे.
मुठभेड़ के बाद दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने 3 बदमाशों को उनके गांवों से गिरफ्तार कर लिया. इनसे पूछताक्ष के बाद कलवारी पुल के पास घेराबंदी कर 3 बदमाशों को घेर लिया. जिस पर पुलिस से घिरे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दिया. जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लग गयी. गोली लगने से घायल एक बदमाश की पहचान आजमगढ़ निवासी अजय यादव के रूप में हुई. पुलिस की इस सफलता पर जिले स्तर से 25 हजार का इनाम घोषित किया गया हैं. जबकि आईजी स्तर पर भी इनाम की घोषणा की गई हैं.
ये भी पढ़ें: Kanpur News: CSJMU विवि में ज्योतिष और कर्मकांड की होगी पढ़ाई, ऑनलाइन घर बैठे लोगों की समस्या होगी दूर