UP Assembly Election 2022: छठवें चरण में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आ रही है, अम्बेडकर नगर में नेताओं के दौरे ताबड़ तोड़ शुरू हो गए हैं. जिले की आलापुर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी त्रिवेणी राम के समर्थन में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया.
सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी ना तो हाथी पर सवार होकर आती हैं और ना साइकिल पर सवार होकर आती हैं, हाथ हिलाते हुए भी नहीं आती हैं. उन्होंने कहा कि लक्ष्मी जी जब भी आती हैं,कमल के फूल पर आती हैं. उन्होंने लोगों को सरकार से मिल रही योजनाओं के बारे में पूछा भी और बताया भी. सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये खुद को समाजवादी कहते हैं लेकिन इनका समाजवाद से कोई वास्ता नहीं है. समाजवादी वो हैं जो जनता को भय और भूख से छुटकारा दिला सके. जनता को भय और भूख से यदि कोई छुटकारा दिला सकता है तो वो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है.
रक्षामंत्री ने कही ये बड़ी बात
रक्षामंत्री ने कहा कि इस बार प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद गरीब कन्या की शादी में अनुदान बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया जायेगा. इंटर तक के छात्र छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप दिया जाएगा. स्नातक की शिक्षा ग्रान करने वाली छात्राओं को स्कूटी मुफ्त में दी जाएगी और मेडिकल, इंजीनियरिंग अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सभी छात्रों को निःशुक्ल कोचिंग की सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव पर PM मोदी का पलटवार, कहा- हम परिवार वाले भले नहीं हैं लेकिन...