UP News: अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) के एसडीएम (SDM) की कार्यशैली से कोतवाली पुलिस (Police) पर सवालिया निशान लगने लगे हैं. आज जिला मुख्यालय के एक होटल में काफी लंबे समय से चल रहे जिस्मफरोशी के अड्डे पर एसडीएम ने छापा मारा. एसडीएम की छापेमार कार्रवाई में वहां से आपत्ति जनक स्थिति में आठ युवतियां और 10 युवक रंगे हाथों पकड़े गए. जिसके बाद अकबरपुर कोतवाली पुलिस की जमकर किरकिरी शुरू हो गई है. वहीं हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों के विरुद्ध अब पुलिस संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
कब हुई छापेमारी
अकबरपुर कोतवाली से महज कुछ ही दूरी पर कई महीनों से देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था. जिसमें स्कूल-कॉलेज की युवक और युवतियां बड़े पैमाने पर शामिल थीं. लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस इसे नजर अंदाज कर रही थी. आज उस समय पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया जब एसडीएम सदर पवन जायसवाल ने स्वयं उस होटल पर अपनी टीम के साथ पहुंचकर छापा मार दिया. तो वहां पर लगभग डेढ़ दर्जन युवक और युवतियां रंगरलियां मानते हुए रंगे हाथों पकड़ लिए गए. जिसके बाद एसडीएम ने अकबरपुर कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी.
क्यों फंसी पुलिस
सूचना पाकर आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसडीएम के निर्देश पर सभी आरोपियों को थाने लेकर पहुंची और मामले को रफा-दफा करने की फिराक में थी. लेकिन छापे में एसडीएम की मौजूदगी से पुलिस फंस चुकी थी और अंत में पुलिस को पकड़े गए सभी आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करना ही पड़ा. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि इस मामले में हमें सूचना प्राप्त हुई थी. जिसको लेकर हमने आज वहां पर ज्वाइंट टीम द्वारा छापेमारी की गई है. जिसमें लगभग 10 लड़के और 8 महिलाएं पकड़ी गई हैं. सभी से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में जो भी चीजें प्रकाश में आई हैं उसके आधार पर सभी आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP CM Oath Ceremony: 25 मार्च को शाम 4:30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे योगी आदित्यनाथ, प्रोटेम स्पीकर का नाम भी फाइनल