अम्बेडकर नगर, एबीपी गंगा नहाते समय सेल्फी लेने की कीमत तीन दोस्तों को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। पैर फिसलने से थिरुआ नाले में डूबकर तीनों दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की सहायता से देर शाम दो शवों को बाहर निकला जबकि रात्रि होने की वजह से तीसरा शव बरामद नहीं हो सका। एक ही मोहल्ले के तीन युवकों की मौत से पूरे इलाके में मातम फैला है।
नाले में नहाने गए थे युवक
टाण्डा नगर के कस्बा निवासी तीन दोस्त एक साथ अलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मखदूम सराय गांव के पास थिरुआ नाले में नहाने गए थे। इस दौरान नहाते वक्त एक दोस्त ने सेल्फी लेनी शुरू की। इसी समय उसका पैर फिसल कर वह गहरे पानी मे चला गया। बरसात की वजह से नाले में पानी का बहाव ज्यादा था जिससे वह संभल नहीं सका। दोस्त को पानी मे डूबते देख दो अन्य दोस्तों ने उसे बचाने के लिए पानी मे छलांग लगा दी जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान फरहान, तबरेज और अजय के रूप में हुई है।
2 शव बरामद
मौत की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में मातम फैल गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंचा प्रशासन स्थानीय गोताखोरों की मदद से देर शाम तक दो शवों को बाहर निकालने में सफल रहा जबकि रात्रि होने की वजह तीसरे शव की तलाश नहीं हो सकी। टाण्डा एसडीएम एमपी सिंह का कहना है कि डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। दो शवों को बाहर निकलवा लिया गया है।