UP Nikay Chunav Results 2023: अम्बेडकरनगर पुलिस (Ambedkar Nagar Police) ने सपा विधायक लालजी वर्मा, इल्तिफातगंज नगर पंचायत अध्यक्ष पद की विजेता प्रत्याशी समा परवीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बीजेपी प्रत्याशी के पति अजय मोदी की तहरीर पर इब्राहिमपुर थाने में मामला दर्ज हुआ है. सपा विधायक लालजी वर्मा पर बवाल के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है. पुलिस ने अध्यक्ष पति समेत 25 नामजद और एक हजार अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. कल इल्तिफतगंज नगर पंचायत सीट का नतीजा आने के बाद रात में बवाल हो गया था. सपा प्रत्याशी का विजय जुलूस विरोधी प्रत्याशी के घर के सामने से गुजरने पर नारेबाजी की गई. हंगामा और नारेबाजी के बीच पथराव होने से माहौल तनावपूर्ण हो गया.
विजय जुलूस में हंगामा, पथराव और उपद्रव
अध्यक्ष पद का चुनाव जीती समा परवीन के समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे. बीजेपी प्रत्याशी रेनू देवी के घर के सामने से गुजर रहे विजय जुलूस को रोककर समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. आरोप है कि तोड़फोड़ और पत्थरबाजी भी हुई. हालात बिगड़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला. विजय जुलूस में शामिल लोगों को पुलिस ने मौके से खदेड़ा. हंगामा, बवाल और पत्थरबाजी के खिलाफ आज दुकानदारों ने दुकानें बंद कर इल्तिफातगंज में विरोध दर्ज कराया और उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सपा विधायक और अध्यक्ष पर मामला दर्ज
बीजेपी प्रत्याशी रेनू देवी के पति अजय मोदी ने सपा विधायक लालजी वर्मा पर भीड़ को उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक के उकसाने से बवाल हुआ है. बीजेपी नेताओं के साथ अजय मोदी और अन्य व्यापारियों ने डीएम से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. डीएम ने कहा कि विजय जुलूस में कहासुनी और नारेबाजी हुई थी. विजय जुलूस में कम उम्र के लड़के शामिल थे. मौके पर पुलिस ने समझाबुझा कर हंगामे को शांत कराया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगे जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी.