अखिलेश यादव के सांसद की बेटी ने युवक को फोन पर दी धमकी? सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल
Ambedkar Nagar News: अंबेडकरनगर से सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा का एक ऑडियो सामने आया है. इसमें वह कटेहरी विधानसभा निवासी दीपू नामक युवक को मोबाइल पर धमका रही हैं.
Chhaya Verma Viral Audio: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉ छाया वर्मा का एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह कटेहरी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले दीपू वर्मा नाम के एक युवक को कॉल कर के धमका रही हैं. छाया वर्मा और दीपू के बीच फेसबुक पर एक पोस्ट को लेकर बातचीत हो रही है. क्योंकि छाया वर्मा युवक के पोस्ट से नाराज थीं.
दरअसल कटेहरी विधानसभा निवासी दीपू वर्मा नाम एक युवक ने छाया वर्मा को लेकर सोशल मीडिया फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था. उसने पोस्ट करते हुए लिखा, ''हारना तय है उपचुनाव कटेहरी''. दीपू की तरफ से की गई इसी फेसबुक पोस्ट के चलते सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी नाराज थीं और उन्होंने दीपू को फोन कर के धमकी दे डाली. छाया वर्मा विधानसभा की चुनाव भी लड़ चुकी हैं.
फेसबुक पोस्ट से नाराज छाया वर्मा ने युवक को दी धमकी
सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी डॉ छाया वर्मा का एक युवक, जिसका नाम दीपू वर्मा के बीच हुई बातचीत का ऑडिया वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सबसे पहले फेसबुक पोस्ट को लेकर बातचीत हुई, जो दीपू वर्मा ने फेसबुक पर किया था. इस बातचीत में मामला पोस्ट से शुरू होकर इलाज और पैसे की वापसी तक चला गया. इस तीखी बहस में छाया वर्मा के ने बोल भी बिगड़े, जिसको लेकर युवक ने भी नाराजगी दिखाई. इस वायरल ऑडियो में छाया वर्मा की तरफ से युवक को धमकाते सुना जा सकता है.
कटेहरी विधानसभा की प्रबल दावेदार हैं छाया वर्मा
बता दें कि यूपी की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. इसमें एक सीट कटेहरी विधानसभा सीट भी शामिल है. सपा सांसद लालजी वर्मा की बेटी छाया वर्मा कटेहरी सीट से प्रबल दावेदार हैं. ऐसा माना जा रहा है सपा छाया वर्मा को अपना प्रत्याशी घोषित कर सकता है और वह सपा की टिकट पर कटेहरी विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ सकती हैं.
क्योंकि छाया वर्मा के पिता लालजी वर्मा कटेहरी विधानसभा से ही विधायक थे, लेकिन सांसद बनने के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया, जिसके बाद इस सीट से उनकी बेटी की दावेदारी पक्की मानी जा रही है. तो वहीं छाया वर्मा इससे पहले भी विधानसभा की चुनाव लड़ चुकी हैं. इससे पहले वह बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर जलालपुर से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन उनको हार मिली थी.
ये भी पढ़ें: रेप के झूठे केस में फंसाता था ये गिरोह, गैंग की दो महिलाओं की शिकायत पर भंडाफोड़