UP Assembly Election 2022: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (Swatantra Dev Singh) की जनसभा में मुस्लिम महिलाओं की मौजूदगी बीजेपी के विरोधियो को परेशान करने के लिए काफी है. इतना ही नहीं सभा में मौजूद मुस्लिम महिलाओं ने बीजेपी नेताओ के समर्थन में जमकर जयकारे भी लगाए. अम्बेडकर नगर जिले की टांडा विधानसभा क्षेत्र (Tanda Assembly) में बीजेपी प्रत्याशी कपिलदेव वर्मा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह जनसभा में मुस्लिम महिलाओं को देखकर गदगद नजर आये.
क्या आरोप लगाया
बीजेपी अध्यक्ष ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा शासन में प्रदेश में कब्रिस्तान, ईद और बकरीद पर बिजली रहती थी लेकिन कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई जाती थी. उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार सरदार पटेल का अपमान करती है और पटेल की जगह जिन्ना की मूर्ति लगवाना चाहती है. जबसे बीजेपी की सरकार आई है तबसे बिना भेदभाव के सभी समुदायों को बिजली, पक्का मकान और सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.
किए ये वादे
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि इस बार फिर बीजेपी की सरकार बनी तो बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी गरीब पात्रों को पक्का मकान, पेंशन का लाभ एक हजार से बढ़ाकर डेढ़ हजार रुपये, गरीब बेटियों के विवाह के लिए अब एक लाख रुपये सरकार देगी. उन्होंने बीजेपी के पक्ष में आने वाली 3 मार्च को मतदान करने की अपील की.
ये भी पढ़ें: