Ambedkar Nagar Crime: टांडा में ईंट भट्ठे पर हुई लूटपाट के मामले में पांच बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने किया ये बड़ा खुलासा
Ambedkar Nagar: अम्बेडकर नगर के टांडा में सप्ताह भर पहले ईंट भट्ठे पर हुई लूटपाट के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.
Tanda Robbery Case: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर के टांडा में एक सप्ताह पहले ईंट भट्ठे पर हुई लूटपाट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाश कई अन्य आपराधिक घटनाओं में भी शामिल रहे हैं और जेल में बंद माफिया खान मुबारक से जुड़े हैं. पुलिस के मुताबिक खान मुबारक के लिए वसूली सिस्टम के तहत भट्ठा व्यवसायी को डराने और धमकाने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था.
21 अप्रैल को ईंट भट्ठे पर दिया वारदात को अंजाम
अम्बेडकर नगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र में बीते 21 अप्रैल को ईंट भट्ठे पर दर्जन भर बदमाश हथियार के साथ पहुंच कर व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यसायी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी.
पुलिस की जांच में सामने आया कि 15 - 16 लड़कों का एक गुट है जिसका सरगना दिलीप चौरसिया नामक युवक है जो माफिया खान मुबारक से जुड़ा है. इस घटना के पहले भी हसंवर थाना क्षेत्र में भी भट्ठा व्यवसायी के साथ लूट की घटना की थी.
एसपी ने दी ये जानकारी
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने खान मुबारक के इशारे पर वसूली का सिस्टम चलाने के लिए व्यवसायियों को आतंकित करने और धमकाने के लिए लूटपाट की घटना को अंजाम दिए थे.
आजमगढ़ और आलापुर में भी लूट और रंगदारी की घटना को अंजाम दिया था. इनके और साथी जो फरार हैं उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं, पकड़े गए बदमाशों के पास से 3 बाइक, हथियार और 15 हजार रुपये जो लूट की गई थी उसे बरामद किये गये हैं.
इसे भी पढ़ें:
Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई