Ambedkar Nagar: केशव प्रसाद मौर्य ने Akhilesh Yadav को बताया मानसिक रूप से अस्वस्थ, कहा- डॉक्टर होता तो...
UP News: Deputy CM Keshav Prasad Maurya ने कहा, अखिलेश यादव तनाव में हैं और मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. अगर हम डॉक्टर होते तो अखिलेश का इलाज करते.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) अपने निर्धारित कार्यक्रम से काफी देरी से पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. लखीमपुर कांड (Lakhimpur Kheri Case) पर हो रही बयानबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि जो शीशे के घर में रहते हों उन्हें दूसरों के घर पर पत्थर नही फेंकना चाहिए. मौर्य ने कहा कि, लखीमपुर कांड में पीड़ित परिवार के साथ बीजेपी की संवेदनाएं हैं और घटना में जो भी दोषी है वह बक्शा नहीं जाएगा. घटना के किसी भी दोषी को अगर अखिलेश यादव बचाना चाहें तो बचा नहीं पाएंगे.
डॉक्टर होता तो अखिलेश का इलाज करता-मौर्य
डिप्टी सीएम ने कहा कि, मदरसे पर हो रहे सर्वे को लेकर उन्होंने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले लोग मदरसे के सर्वे को गलत दिशा दे रहे हैं. देश के विरोधियों के अंदर अखिलेश यादव को वोट दिखाई देता है. अखिलेश यादव तनाव में हैं और वे मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं. अगर हम डॉक्टर होते तो अखिलेश का इलाज करते. हमें अखिलेश के प्रति सहानुभूति है. अखिलेश के विधायकों में भगदड़ मची है.
युवक ने विरोध करते हुए दिखाया काला झंडा
पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ डिप्टी सीएम मौर्य ने कलेक्ट्रेट में बैठक भी की. उनका काफिला जब बीजेपी कार्यालय की तरफ बढ़ रहा था तो अचानक एक युवक काला झंडा दिखाकर विरोध करते हुए सड़क पर आ गया जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस युवक का नाम निखिल जायसवाल है और वह समाजवादी पार्टी युवजन सभा का जिला महासचिव है.
UP Politics: ओम प्रकाश राजभर बोले- 'मेरी लोकप्रियता से डर रहे अखिलेश यादव', अब सपा ने किया पलटवार