Uttar Pradesh News: यूपी के अम्बेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में पुलिस ने नकली नोटों का कारोबार (Fake Currency Case) करने वालों का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 3 लाख 61 हजार 4 सौ रुपये बरामद किए गए हैं. इनके पकड़े जाने की घटना भी बड़ी दिलचस्प रही. नकली नोट का कारोबार करने वालों के बीच लेन देन को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उसमें शामिल एक आरोपी ने पुलिस (Ambedkar Nagar Police) को अपने साथ लूट होने की सूचना दी. जब पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो मामला लूट का न निकलकर नकली नोटों के लेनदेन के विवाद का निकला. इसके बाद इसमें शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया.


कैसे हुआ खुलासा
सम्मानपुर पुलिस को सूचना मिली कि हजपुरा बाजार के पास एक व्यक्ति से 50 हजार के लूट की घटना हुई है. इसके बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां सूचना देने वाला व्यक्ति, एक बाइक और एक कार खड़ी थी. अपने साथ लूट की सूचना देने वाले से जब पुलिस ने पूछताछ की तो मामला संदिग्ध लगा. इसके बाद कार की तलाशी ली गयी तो उसमें से नकली नोट बरामद हुआ. पुलिस ने सूचना देने वाले मुन्ना राजभर से कड़ाई से पूछताछ की तो मामला नकली नोटों के लेनदेन का सामने आया. 


आरोपी ने दी सूचना
मुन्ना राजभर की कुछ लोगों को 50 हजार के बदले 2 लाख रुपये के नकली नोट देने की बात हुई थी. मुन्ना राजभर ने 50 हजार के बदले जो 2 लाख रुपये का नकली नोट दिया वो बच्चों का चूरन नोट था. इसके बाद दोनों पक्षो में विवाद हो गया. जब दूसरा पक्ष अपने 50 हजार लेकर चला गया तो मुन्ना राजभर ने अपने साथ लूट की सूचना दे दी. पुलिस ने मुन्ना राजभर के साथ दूसरे पक्ष के 4 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 3 लाख 61 हजार 4 सौ के नकली नोट, 6 मोबाइल, 1 कार, 2 बाइक और 14,270 रुपये भी बरामद किए गए.


एसपी ने क्या बताया
अम्बेडकरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय ने बताया कि, थाना सम्मनपुर पुलिस को आरटी सेट के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हाजपुरा के निकट एक व्यक्ति से ₹50,000 की लूट हो गई है. इस सूचना पर इंस्पेक्टर दीपक रघुवंशी और उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंची. वहां राजपत्रित अधिकारी भी पहुंचे और मौके पर घटना का विश्लेषण किया गया तो समझ में आया कि यह लूट जैसा मामला नहीं था. वहां एक मोटरसाइकिल, एक कार और पीड़ित व्यक्ति यानी मुन्ना राजभर जिसके द्वारा लूट की सूचना दी गई थी मौजूद था. 


जब उस कार को देखा गया तो उसमें से लगभग ₹3,61,000 के नकली नोटों का एक पैकेट और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ. सर्विलांस की टीम और स्वाट की टीम ने इसमें चार अभियुक्तों को पकड़ा. जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो यह बात प्रकाश में आई कि मुन्ना राजभर ने उन लोगों को बुलाया था. उसने 3,60,000 रुपये के नकली नोट उन लोगों को देकर उसके बदले में ₹50000 असली नोट लिया था.


इसके बाद जब उसने नोट को चेक किया गया तो पता चला कि वह नोट भी बच्चों के खेलने वाली नोट है. इसके बाद उसने उन लोगों का पीछा किया जिसमें उनकी हाथापाई हुई और उन्होंने इस घटना को लूट की घटना के रूप में अंजाम दे दिया. पूरी तहकीकात करने के बाद पुलिस के सामने उन्होंने स्वीकार किया कि नकली नोटों के कारोबार के कारण यह सारा खेल रचा गया. इसमें मामला दर्ज कर लिया गया है और अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दो अभियुक्त फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. जल्द ही उनकी की भी गिरफ्तारी की जाएगी.


UP Nikay Chunav: यूपी निकाय चुनाव में और फंसा पेंच! अब सीएम योगी के सामने आई नई मांग