Ambedkar Nagar News: गैंगरेप पीड़िता नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर दे दी जान, पुलिस नहीं कर रही थी कार्रवाई
UP News: पिता ने बताया, बेटी ने एक आरोपी को पहचान लिया था जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दिया. पुलिस ने पीड़िता का बयान कराया और मेडिकल भी लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.
Uttar Pradesh News: यूपी के अंबेडकरनगर (Ambedkar Nagar) में गैंगरेप पीड़िता नाबालिग छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली. परिजनों का आरोप है कि इस मामले में पुलिस (Ambedkar Nagar Police) द्वारा आरोपियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही थी. घटना से पीड़ित छात्रा सदमे में थी और अवसाद में चली गई थी जिसके कारण बीती रात उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. हालांकि पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच जारी रहने का हवाला देकर अपना बचाव कर रही है जबकि दिनदहाड़े अपहरण कर गैंगरेप के आरोपियों की गिरफ्तारी घटना के 15 दिनों बाद भी नहीं कर सकी है.
अपहरण कर ले गए लखनऊ
अम्बेडकरनगर के मालीपुर थाना क्षेत्र के कांदीपुर गांव में रात्रि में एक नाबालिग छात्रा ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. उस समय उसके पिता घर से बाहर गए थे. सुबह इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई. गैंगरेप पीड़िता के पिता ने बताया कि 16 सितंबर को जब उसकी बेटी स्कूल से निकली तो कार सवार लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और उसको लेकर लखनऊ चले गए जहां दो लोगों ने उसके साथ रेप किया. 18 सितम्बर को पीड़िता किसी तरह अपहरण कर्ताओं के चंगुल से निकलकर अपने घर पहुंची और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी.
नहीं हो रही थी कोई कार्रवाई
पिता ने बताया कि उसकी बेटी ने एक आरोपी को पहचान भी लिया था जिसकी जानकारी उसने पुलिस को दिया. पुलिस ने पीड़िता का बयान कराया और मेडिकल भी करा लिया लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित पिता पुलिस अधीक्षक से भी मिला लेकिन उसके बावजूद आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. जांच करने वाले कल शाम को भी पीड़िता के घर गए थे. जहां पीड़िता ने विवेचक से कहा भी कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो वह आत्महत्या कर लेगी और रात में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. पीड़िता के आत्महत्या की सूचना पर कई नेता भी गांव पहुंचे.
पुलिस की भूमिका पर संदेह
अपर पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी गांव पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर परिजनों ने सवाल उठाया है तो वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित के पिता की तहरीर पर 16 सितम्बर को ही अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया था. छात्रा के शव की बरामदगी के बाद मेडिकल कराया गया. बयान के आधार पर गैंगरेप की पुष्टि हुई और इसी के तहत गैंगरेप की धारा बढ़ाई गई. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
एसपी ने क्या बताया
एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि, दिनांक 16 सितंबर को मुकदमा दर्ज किया गया था. पीड़ित के पिता द्वारा एक तहरीर प्राप्त हुई थी. दो तीन बार स्वयं पीड़िता के आ जाने पर उसका मेडिकल एग्जामिनेशन कराया गया और 164 का बयान कराया गया, जिसके अंतर्गत दो अज्ञात व्यक्तियों द्वारा रेप करने की पुष्टि बयानों के आधार पर हुई. इसमें भी सुसंगत धाराओं में 376 डी और पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास लगातार किया जा रहा है, जिसके लिए टीम भी गठित कर ली गई थी. कानूनी कार्रवाई जारी है.