अंबेडकर नगर। शादी के तीन माहीने बाद ही दहेज लोभियों ने कार व पैसे की मांग न पूरी होने पर नवविवाहित की जान ले ली. मायके वालों को गुमराह करते हुए ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहे थे. इसी दौरान मायके वालों गर्दन पर निशान देखने के बाद शव को कब्जे में ले लिया और कोतवाली पहुंच गए. पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


ब्राहिमपुर कुसुमा गांव निवासी पशु चिकित्सक विकास गोंड की पत्नी आकांक्षा (20) की रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक आकांक्षा के परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह फोन पर उन्हें बताया गया कि आकांक्षा की तबीयत खराब है. सूचना पर जब वह लोग ब्राहिमपुर कुसुमा पहुंचे तो आकांक्षा की लाश पड़ी थी. शरीर पर चोट के निशान मिलने पर सुनियोजित ढंग से हत्या करने का अंदेशा हुआ.


मृतक के पिता अच्छे राम ने बताया कि 16 फरवरी 2020 को शादी हुई थी. आरोप है कि शादी वाले दिन ही ससुराल पक्ष के लोग दहेज में कार की मांग कर रहे थे. किसी तरह से तीन लाख रुपए देने के बाद लड़की की विदाई हो पाई थी. तब से सुसराल पक्ष के लोग कार की मांग करके आकांक्षा को प्रताड़ित करते रहे.



उन्होंने बताया कि बीते 4 मई को काफी मान मनौवल के बाद दहेज की मांग पूरी करने का वादा करके बेटी की विदाई कराकर ससुराल भेजा गया था. अच्छे राम धुरिया ने इस सम्बंध में मृतका के पति, सास, ननद, देवर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है. मृतका का पति पशु चिकित्सालय टाण्डा में वैक्सिनेटर के पद पर कार्यरत है. मामले में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा.



बरेली: दबंगों ने छत पर टहल रहे युवक को गोली मारी, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती