UP News: उत्तर प्रदेश के कई जिले इस समय डेंगू (Dengue) की चपेट में हैं. डेंगू से मौत के भी मामले सामने आ रहे हैं जिससे स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की चुनौतियां बढ़ गई हैं. राज्य के अवध क्षेत्र के जिले अंबेडकर नगर (Ambedkar Nagar) में भी डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल जनवरी से लेकर अब तक 132 मामले आए हैं. फिलहाल जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 12 है लेकिन जिस तरह से बाकी जिलों में तेजी से पांव पसार रहा है उसे देखते हुए अंबेडकर नगर का प्रशासन भी सतर्क है.


इंसेफ्लाइटिस के भी मामले आए सामने


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 मरीजों को महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जिले में डेंगू के इस साल 132 मामले आए, जबकि एक मलेरिया और पांच एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम के मरीज मिले हैं. सितंबर में एक मरीज की डेंगू से मौत हो गई थी. 12 डेंगू मरीजों में से चार ठीक होकर घर जा चुके हैं. जनवरी महीने से अबतक अकबरपुर में 17, बसखारी में पांच, जलालपुर में छह, टांडा में 57, भीटी में चार, रामनगर में तीन और जहांगीरगंज में डेंगू के एक मामले की पुष्टि हुई है. 


स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर 


बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट पर है. जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में बुखार से पीड़ित मरीजों का चेकअप किया जा रहा है. डेंगू की पुष्टि होने के बाद ऐसे मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया जाता है. बता दें कि बीते दिनों सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को डेंगू को लेकर निर्देश जारी किए थे. सीएम योगी ने कहा था कि बदलते मौसम में डेंगू की आशंका बनी रहती है लिहाजा अस्पताल में बेड में कमी न हो. इसके अलावा दवाइयों की भी पूरी व्यवस्था होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: 2009 का वो किस्सा, जब आजम खान ने मुलायम सिंह यादव के खिलाफ कर दी थी बगावत, पढ़ें यहां