Ambedkarnagar News: बिल बकाया होने के चलते अस्पताल की कटी बिजली, डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में कर रहे मरीजों का इलाज
UP News: बकाया बिजली बिल की वजह से विद्युत विभाग एक महीने पहले स्वास्थ्य केंद्र की बिजली काटकर वसूली के इंतजार में बैठा है और स्वास्थ्य महकमा पिछले एक महीने से लापरवाही की चादर ताने मामले से अनजान है.
![Ambedkarnagar News: बिल बकाया होने के चलते अस्पताल की कटी बिजली, डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में कर रहे मरीजों का इलाज Ambedkarnagar News Hospital electricity cut due to pending bill doctors treating patients under torchlight ANN Ambedkarnagar News: बिल बकाया होने के चलते अस्पताल की कटी बिजली, डॉक्टर टॉर्च की रोशनी में कर रहे मरीजों का इलाज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/02/8b53a31683397ce43b8279180c12c8cb1667386674589448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ambedkarnagar News: अंबेडकरनगर ( Ambedkarnagar) के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बिजली की व्यवस्था न होने से डॉक्टर और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, बिजली बिल न जमा होने के कारण बिजली विभाग ने अस्पताल की बिजली काट दी. बिजली कटने की वजह से टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. सीएमओ का कहना है कि एक से दो दिन में बिजली की सप्लाई शुरू हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला जिला मुख्यालय पर स्थित नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहसिनपुर मंसूरपुर का है, जहां पर एक महीने पहले स्वास्थ्य केंद्र की बिजली काट दी गयी. बिजली न होने की वजह से टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ रहा है. बकाया बिजली बिल की वजह से विद्युत विभाग एक महीने पहले स्वास्थ्य केंद्र की बिजली काटकर वसूली के इंतजार में बैठा है और स्वास्थ्य महकमा पिछले एक महीने से लापरवाही की चादर ताने मामले से अनजान है.
मच्छरों का बढ़ा प्रकोप
हालात यह है कि अस्पताल में बिजली कटने के बाद मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है तो वही डिलीवरी व्यवस्था भी ठप हो गयी है. डॉक्टर और स्टाफ नर्स सुबह अस्पताल पहुंचते हैं तो पहले मोबाइल की टॉर्च जलाते हैं फिर ओपीडी की शुरुआत करते हैं. डॉक्टर का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र पर हर दिन बड़ी संख्या में मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. लेकिन लाइट न होने की वजह से जांच से लेकर इलाज करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. पूरे मामले पर जब सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने बताया बकाया बिजली बिल को लेकर लेटर लिख दिया है. जल्द ही बिजली का बिल जमा हो जाएगा और दोबारा अस्पताल में विद्युत सप्लाई शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)