Ambedkarnagar News: यूपी की अंबेडकरनगर पुलिस ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है. जिसमें बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल सवार लोग शहर की सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. जिसकी शुरुआत ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार से कर दी है और ये नियम जल्द ही जिले में पूरी तरफ से प्रभावी हो जाएगा. जिसका मकसद सड़क दुर्घटनाओं से होनी वाली मृत्यु दर को कम करना है. 


बिना हेलमेट के बाइक सवारों को नहीं मिलेगा प्रवेश
पुलिस का ये मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं से मृत्यु दर में काफी इजाफा होता है. इसी को देखते हुए अंबेडकरनगर एसपी ने एक नया नियम लागू कर दिया है कि बिना हेलमेट के बाइक सवारों को शहर की सीमा में प्रवेश नहीं मिलेगा. जिसकी शुरुआत बुधवार को ट्रैफिक पुलिस ने अकबरपुर अयोध्या रोड पर शहर की सीमा से शुरू कर दिया है. यहां तैनात ट्रैफिक के जवान बिना हेलमेट के शहर में प्रवेश करने वालों की एंट्री पर पाबंदी लगा दिए है. ट्रैफिक जवान बिना हेलमेट के बाइक चलाने वालों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक कर रहे है और जो लोग हेलमेट पहनकर बाइक की सवारी कर रहे है उन्हे सीमा के अंदर प्रवेश करने की पूरी छूट भी दे रहे है. लेकिन जो बाइक सवार बिना हेलमेट बाइक चला रहे है उन्हे समझा कर वापस कर दे रहे है.


सड़क दुर्घटना में होनी वाली मृत्यु दर होंगी कम 
वहीं इस बारे में सीओ यातायात अशोक कुमार सिंह से जब बात की गई तो उनका कहना है कि इससे सड़क दुर्घटना में होनी वाली मृत्यु दर को कम किया जा सकता है और लोगों में हेलमेट पहनने की जागरूकता बढ़ेगी. वही इस नियम का पालन न करने वाले बाइक सवारों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. इस नियम का कड़ाई से पालन कराने के लिए शहर की सभी सीमाओं पर एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाहियों की तैनाती भी की गई है. जो हेलमेट न पहनने वालों को पहले समझाएंगे और उनके न मानने पर नियमानुसार उन पर जुर्माने की कार्यवाही करेंगे. फिलहाल पुलिस की इस मुहिम से बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें:-


Kedarnath Yatra: केदारनाथ यात्रा करवाने वाले पांच हेलीकॉप्टर ऑपरेटर्स पर लगा जुर्माना, ऑडिट में सामने आयी खामियां


Shrikant Tyagi Case: श्रीकांत त्यागी केस पर पहली बार बोले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद, BJP सरकार पर लगाया बड़ा आरोप