उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अम्बेडकरनगर (Ambedkarnagar) में टाण्डा अलीगंज थानाक्षेत्र के तलवापार में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद इकट्ठा हुए लोगों ने उपद्रव करने का प्रयास किया. उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थर बाजी की लेकिन वहां मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग करके लोगों को खदेड़ दिया. इसके बाद उपद्रवी लोगों को चिन्हित कर पुलिस गिरफ्तार कर रही है. फिलहाल मौके पर स्थित कंट्रोल में है.


पुलिस पर पथराव किया
दरसअल आज टाण्डा अलीगंज थानाक्षेत्र के तलवापार में स्थित हक्कानी मिया की दरगाह पर जुमे की नमाज अदा करने के लिए लोग इकठ्टा हुए. नमाज खत्म होने के बाद भीड़ को पुलिस ने शांतिपूर्ण तरीके से घर भेज दिया लेकिन थोड़ी देर बाद यूपी के अलग अलग जिलों में हुए बवाल को देखकर भीड़ फिर इकट्ठी होने लगी. देखते ही देखते भीड़ ने नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस ने जैसे ही लोगों को रोकने प्रयास किया तो भीड़ उत्तेजित हो गयी और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. 


UP Breaking News Live: यूपी के सहारनपुर, प्रयागराज, हथरस, मुरादाबाद समेत कई जिलों में बवाल, अब तक 136 गिरफ्तार


भारी पुलिस बल तैनात
स्थिति को भांप पुलिस ने उपद्रवियों पर हल्का बल प्रयोग किया जिसके बाद भीड़ भाग गई. इस दौरान कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया. वहीं अन्य लोगों की तलाश में अभी भी पुलिस कॉम्बिक कर रही है. मौके की स्थिति को देखते हुए घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. डीएम और एसपी लगातार स्थिति का जायजा ले रहे है. आईजी अयोध्या रेंज कवींद्र प्रताप सिंह ने भी टाण्डा पहुंचकर हालात का जायजा लिया. 


एएसपी ने क्या बताया
अम्बेडकरनगर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि, कुछ लोगों को चिन्हित करके गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. घटना में जो भी दोषी होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


UP News: सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कानून-व्यवस्था बाधित करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई