(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भदोही: हाइवे पर खड़े कंटेनर से टकराई तेज रफ्तार एंबुलेंस, 5 लोगों की मौत
एंबुलेंस में आसनसोल से शव को रखकर चित्तौड़गढ़ ले जाया जा रहा था. तभी भदोही हाइवे पर खड़े कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हो गई. एंबुलेंस में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई.
भदोही. यूपी के भदोही जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां हाइवे पर खड़े कंटेनर से तेज रफ्तार एंबुलेंस की टक्कर हो गई है. हादसा इतना भयंकर था कि इसमें पांच लोगों की मौत हो गई. ये हादसा गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव के पास हुआ है.
बताया जा रहा है कि एंबुलेंस में पश्चिम बंगाल के आसनसोल से शव को रखकर चित्तौड़गढ़ ले जाया जा रहा था. तभी भदोही हाइवे पर खड़े कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हो गई. एंबुलेंस में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई. हादसे की खबर के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है.
क्या बोली पुलिस पुलिस अधीक्षक (एसपी) राम बदन सिंह ने यहां बताया कि पश्चिम बंगाल के आसनसोल इलाके में नौकरी करने वाले विनीत सिंह नाम के शख्स की मौत हो जाने पर उसके घर के सदस्य शव को लेकर एंबुलेंस से चित्तौड़गढ़ जा रहे थे. तड़के करीब पांच बजे गोपीगंज थाना क्षेत्र के अमवा गांव के पास एंबुलेंस घने कोहरे के बीच सड़क के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई.
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस के चालक समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मृतकों में से एक की शिनाख्त राजवीर सिंह के रूप में हुई है. बाकी लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.ये भी पढ़ें: