प्रयागराज: पीसीएस प्री 2020 का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है. विशिष्ट अहर्ता के दो पदों का परिणाम निरस्त कर नए सिरे से मेरिट बनाई गई है.  विशिष्ट अहर्ता वाले दो पदों के लिए सफल घोषित 1131 अभ्यर्थी बाहर हुए. संशोधित परिणाम में नये अभ्यर्थियों को मेरिट में स्थान दिया गया. संशोधन से प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 5535 हुई.


आपको बता दें कि, पूर्व में जारी परिणाम में 5393 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे. मेरिट में कुल सफल अभ्यर्थी की संख्या पहले जारी लिस्ट से 142 अधिक हो गई है. आयोग के विज्ञापन में अहर्ता के क्रम में नंबरिंग को एनआईसी ने बदला था. ऑनलाइन आवेदन एनआईसी के बदलाव के चलते परिणाम संशोधित किया गया था. 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परिणाम जारी किया था.


ये भी पढ़ें.


मेरठ: गंगा स्नान मेले पर कोरोना का साया, महामारी के चलते रद्द किया गया आयोजन, धारा 144 लगी