UP Clerk Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के 4512 नॉन गवर्नमेंट एडेड सेकेंडरी कॉलेजों में क्लर्क सिलेक्शन प्रोसेस को रिवाइज किया गया है. जारी किए गए शासनादेश में प्रावधान है कि 55 वर्ष का दिव्यांग व्यक्ति भी लिपिक बन सकता है. गौरतलब है कि सामान्य उम्मीदवार केवल 18 से 40 वर्ष की उम्र तक ही आवेदन कर सकते है. इन पदों के लिए काफी मुश्किल चरणवार परीक्षाओं को क्वालीफाई करना पड़ता है.


क्लर्क पद के लिए UPSSSC पीईटी अनिवार्य है


बता दें कि क्लर्क पद के लिए आवेदन करने के लिए उत्तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सिलेक्शन कमीशन (UPSSSC)प्रीलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट  (PET) अनिवार्य है. इस परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी के लिए 750 रुपये और अन्य आरक्षित वर्ग के लिए 500 रुपये है.  उम्मीदवार को इंटरमीडिएट या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होना चाहिए और हाई स्कूल या इंटरमीडिएट में कंप्यूटर साइंस उत्तीर्ण होना चाहिए.


PET में 50 प्रतिशत मार्क्स वाले उम्मीदवार ही क्लर्क पद के लिए कर सकते हैं अप्लाई


गौरतलब है कि सेकेंडरी एजुकेशन की एडिशनल चीफ सेक्रेटरी आराधना शुक्ला की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि क्लर्क पद के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, जिनके पीईटी में 50 प्रतिशत मार्क्स होंगे. पद के सापेक्ष आवेदकों के पीईटी स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयारी की जाएगी और फिर 10 उम्मीदवारों को एक पद के सापेक्ष टाइपिंग टेस्ट में शामिल किया जाएगा. टाइपिंग टेस्ट क्वालीफाई करने वालों में से एक पद के लिए तीन उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.


कौन लेगा इंटरव्यू


वहीं इंटरव्यू कॉलेज मैनेजर या उनके द्वारा नामित सदस्य की अध्यक्षता में गठित सिलेक्शन कमेटी द्वारा आयोजित किया जाएगा. मैनेजर की अनुपस्थिति में, कंट्रोलिंग अथॉरिटी चेयरमैन होगा. इसमें जिला विद्यालय निरीक्षक, सदस्य सचिव द्वारा नामित अधिकारी, रोजगार अधिकारी या डीएम द्वारा नामित अधिकारी, आईटीआई के प्रधानाचार्य और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नामित एससी-एसटी और ओबीसी श्रेणी के अधिकारी मेंबर होंगे.


सिलेक्शन लिस्ट इस आधार पर की जाएगी तैयार


सिलेक्शन लिस्ट पीईटी में 80 फीसदी और साक्षात्कार में 20 प्रतिशत अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी. इसमें सफल उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. कॉलेज मैनेजर रिक्त पदों की जानकारी डिस्ट्रिक्ट स्कूल इंस्पेक्टर को भेजेंगे. DIOs विज्ञापन जारी करेंगे. वहीं उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित कॉलेज को रजिस्टर्ड पोस्ट से भेजेंगे. इसकी एक फोटोकॉपी डीआईओएस को ईमेल पर भेजी जाएगी.


आरक्षण का लाभ नियमानुसार मिलेगा


बता दें कि आरक्षण का लाभ नियमानुसार मिलेगा और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा. कार्मिक नियमों के अनुसार विभिन्न श्रेणियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी. कंप्यूटर पर अंग्रेजी टाइपिंग की गति 25 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी टाइपिंग की गति 30 शब्द प्रति मिनट होगी.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: सपा ने लॉन्च किया चुनावी गाना यूपी में 'खेला होइबे खदेड़ा होइबे', मध्य और पूर्वी यूपी के मतदाताओं को साधने की है कोशिश


Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता