अलीगढ़: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अलीगढ़ की मूल निवासी वनिता गुप्ता को सहायक अटॉर्नी जनरल नियुक्त किया है. बाइडन ने नागरिक अधिकारों की प्रतिष्ठित वकील वनिता की तारीफ भी की है. सहायक अटॉर्नी जनरल बनने से वनिता ने भारतवंशी समुदाय को गौरवान्वित किया है. सीनेट से मंजूरी मिलने पर वनिता इस पद पर आसीन होने वाली पहली गैर श्वेत महिला होंगी. वनिता का संबंध अलीगढ़ के महावीर गंज के कोठीवाल परिवार से है.


सम्मानित मानवाधिकार वकील हैं वनिता
वनिता के दादा फूल प्रकाश गुप्ता और पिता राजीव लोचन महावीर गंज के निवासी हैं. महावीर गंज का दाऊजी मंदिर कोठीवाल परिवार से संबंधित है. फूल प्रकाश उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता के रूप से रिटायर हुए थे. वनिता के पिता राजीव लोचन 40 साल पहले अमेरिका चले गए थे, वो वहां एक बड़ी कंपनी में सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. वनिता की बहन अमिता भी अपने माता-पिता के साथ अमेरिका में ही रहती हैं. वनिता अमेरिका की सम्मानित मानवाधिकार वकीलों में से एक हैं.


पहले भी संवैधानिक पद पर रह चुकी हैं वनिता
अलीगढ़ के महावीर गंज निवासी दाऊजी मंदिर के ट्रस्टी राजीव लोचन गुप्ता की बेटी वनिता गुप्ता को अमेरिका में अटॉर्नी जनरल का पद सौंपा गया है. वनिता के चाचा और जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन सचिव सर्वेश कुमार ने बताया कि वनिता के पिता राजीव लोचन गुप्ता 40-45 साल पहले पत्नी कमला गुप्ता के साथ अमेरिका शिफ्ट हुए थे. वहीं, दो बेटियों वनिता और अमिता का जन्म हुआ. दोनों की शिक्षा अमेरिका में हुई. महावीर गंज दाऊजी मंदिर के ट्रस्टी होने के नाते उनका अलीगढ़ आना जाना होता है, वे सभी संयुक्त परिवार में रहते हैं. परिवार में खुशी है और पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के कार्यकाल में भी वनिता बड़े संवैधानिक पद पर रह चुकी हैं.



ये भी पढ़ें:



राजपथ पर दिखेगी अयोध्या की झलक, गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी राम मंदिर की झांकी


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को घेरा, वीडियो ट्वीट कर कहा- 'भाजपा ऐसे सम्मान करती है'