Amethi Crime News: अमेठी में पुलिस (Amethi Police) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहां चेकिंग के दौरान सात शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया. लुटेरों के पास से लूटा गया ट्रेलर और 34 टन सरिया समेत दो लग्जरी कार, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. लुटेरों ने पांच दिन पहले लखनऊ वाराणसी राजमार्ग से ड्राइवर को अगवा कर सरियों से लदे ट्रक को था लूटा. मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पांच हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


पूरा मामला लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र का है जहां दो अप्रैल की रात झारखंड के रूंगटा माइन्स से सरिया लादकर पीलीभीत जा रहे ट्रेलर चालक को लुटेरों ने अगवा कर सरिए से लदे ट्रक को लूट लिया था. लुटेरों ने ड्राइवर को अयोध्या जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में सड़क किनारे फेंक दिया. घटना के अगले दिन मुसाफिरखाना थाने पहुंचे ड्राइवर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मुसाफिरखाना थाने में संबंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ.


लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम
घटना के खुलासे के लिए एसपी ने मुसाफिरखाना पुलिस स्वाट टीम और सर्विलांस टीम को निर्देश दिया. देर रात स्वाट टीम और मुसाफिरखाना पुलिस थाना क्षेत्र के नारा अढ़नपुर मार्ग स्थित भवानी बगिया तिराहे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने इनोवा सवार चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया. लुटेरों की निशानदेही पर तीन और लुटेरों के साथ पुलिस ने सरिए से लदे ट्रेलर को भी बरामद कर लिया. लुटेरों के पास से पुलिस ने ट्रेलर लदा सरिया, एक इनोवा कार, एक फोर्ड कार, एक तमंचा और एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है.


Amit Shah UP Visit: आजमगढ़ में अमित शाह बोले- पहले केवल रमजान में मिलती थी बिजली, BJP ने दंगा मुक्त यूपी बनाया


पुलिस के हत्थे चढ़े सभी लुटेरे अयोध्या जिले के रहने वाले हैं. घटना का खुलासा करते हुए अमेठी एसपी ने कहा कि 2 अप्रैल को 34 टन सरिए से लदे ट्रेलर को अज्ञात लुटेरों द्वारा लूट लिया गया. आज मुसाफिरखाना पुलिस स्वाट टीम और सर्विलांस की मदद से सरिए से लदे ट्रेलर को बरामद कर लिया गया है. इस मामले में सात लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक इनोवा और फोर्ड गाड़ी को भी बरामद किया गया है. दो लुटेरे पहले भी सरिया लूट के मामले में जेल जा चुके हैं. बाकी पांच लुटेरों के आपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है. लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार रुपए का इनाम भी दिया जाएगा.