Amethi News: यूपी के अमेठी में एक हाईस्कूल के छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये हत्या उस वक्त की गई जब ये छात्र दसवीं का आखिरी पेपर देने के लिए जा रहा था. तभी घात लगाकर बैठे आरोपियों ने बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद वो हथियार लहराते हुए वहां से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. खुद एसपी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आदेश दिया.
दिन दहाड़े छात्र की हत्या से हड़कंप
ये मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के धरौली गांव का है जहां गांव के रहने वाले सुशील सिंह का बेटा सौरभ सिंह यहां हनफ़ी इंटर कॉलेज रसूलाबाद में हाई स्कूल का छात्र था. सौरभ आज हाई स्कूल का अंतिम पेपर देने स्कूल जा रहा था इसी बीच स्कूल से चंद कदम पहले घात लगाए बैठे हत्यारों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उसकी हत्या कर दी और असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए. दिनदहाड़े बीच सड़क हुई छात्र से हत्या से प्रशासनिक अमले में भी हड़कंप मच गया जिसके बाद एसपी दिनेश सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया.
गांव के ही युवक से हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि सौरभ का इसी थाना क्षेत्र के मठिया गांव के रहने वाले युवक से दो दिन पहले विवाद हुआ था जिसके बाद उस समय भी सौरभ पर हमले की कोशिश की गई थी लेकिन सौरभ किसी तरह बच कर अपने घर पहुंच गया. सौरभ की गलती ये रही कि उसने अपने परिजनों को इस झगड़े के बारे में कुछ नहीं बताया. मंगलवार सुबह भी आरोपी युवक ने सौरभ को फोन कर स्कूल आने पर जान से मारने की धमकी दी लेकिन सौरभ ने उसकी बातों को अनसुना कर दिया और परीक्षा देने स्कूल चला गया.
पुलिस ने दी ये जानकारी
घटनास्थल पर पहुंचे अमेठी एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि सौरभ का कोचिंग में साथ पढ़ने वाले युवक से विवाद हुआ था. घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना कहा- यूपी में अपराध की बुलेट ट्रेन दौड़ रही है