अमेठी में बदमाशों ने घर में घुसकर टीचर की पत्नी और बच्चों को मारी गोली, 4 लोगों की मौत से हड़कंप
UP News: अमेठी में घर में घुसकर टीचर समेत पूरे परिवार को बदमाशों ने गोली मार दी. इस घटना में टीचर उनकी पत्नी और दो बच्चों की मौत गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश के अमेठी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों ने घर मे घुसकर टीचर समेत पूरे परिवार को गोली मार दी है. बदमाशों की गोली लगने से टीचर उनकी पत्नी और उनके दोनों बच्चों के मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमें मे हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस के अलावा कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई.
वहीं एसपी अनूप सिंह भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जाता है कि, टीचर यहां किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रहते थे. वे यहां सिंहपुर ब्लाक के पनहौना प्राथमिक विद्यालय में तैनात बताए जा रहे है. पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के भवानी नगर चौराहे का बताया जा रहा है. वहीं इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतः संज्ञान लिया है.
सीएम योगी ने कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यना ने अमेठी की घटना पर शोक जताया है. योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है. वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कार्रवाई में जुट गई है. पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र सामने आया है.
घटना के संबंध में एसपी अनूप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, थाना शिवरतनगंज के भवानी नगर चौराहे एक घर में पति पत्नी और उनके दो बच्चे रहते थे. सूचना मिली की कोई अज्ञात व्यक्ति आकर उनके ऊपर गोली से फायर किया. जिसकी सूचना पर पुलिस पहुंची और सभी अस्पताल के लिए भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने चारों को मृत घोषित कर दिया. इस घटना में लूट पाट जैसा कुछ सामने नहीं आया है.
अभी तक हुई जांच में पता चला है कि, 18 अगस्त के आसपास इन्होंने चंदन वर्मा नाम के व्यक्ति के खिलाफ एससी एसटी और छेड़छाड़ की घटनाओं में रायबरेली कोतवाली मे दर्ज कराया था. पुलिस इस पर भी जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि मृतक के पास एक आधार कार्ड मिला है जिसमें रायबरेली का पता लिखा है. ये यहां सरकारी स्कूल में शिक्षक थे.
ये भी पढ़ें: नवरात्रि पर मेरठ को मिली सौगात, 300 करोड़ के कूड़ा निस्तारण प्लांट पर NTPC और नगर निगम में करार