Amethi Road Accident: यूपी के अमेठी (Amethi) जनपद में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार ट्रक से ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शे पर सवार 14 साल से लड़के की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं. ये सड़क हादसा मंगलवार को अमेठी के कमरौली क्षेत्र में लखनऊ वाराणसी राजमार्ग (Lucknow Varanasi Highway) पर हुआ. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस (Police) ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपी की तलाश की जा रही है.


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जामो थाना क्षेत्र के लोधन का पुरवा हरगांव के रहने वाले कुछ रसोइये सोमवार शाम को शिवरतन गंज थाना क्षेत्र के सेमरौता गांव में एक कार्यक्रम में खाना बनाने गए थे. काम खत्म करने के बाद मंगलवार की सुबह से ये सभी लोग ई-रिक्शे पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे. पुलिस के मुताबिक इसी दौरान कमरौली थाने के पास लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस ई-रिक्शा की बैटरी खराब हो गई. जिसके बाद रिक्शे में सवार कुछ लोग नीचे उतर गए और रिक्शे को धक्का लगाने लगे ताकि ये फिर से स्टार्ट हो सके. 


14 साल के लड़के की मौत


पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब रिक्शे पर सवार कुछ लोग उतरकर उसे धक्का दे रहे थे तभी लखनऊ की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक आया, जिसने पीछे की ओर से ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए आगे चला गया. इस हादसे में एक 14 साल के लड़के रंजीत की मौत हो गई जबकि अन्य 15 लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया. 


पुलिस ने रंजीत के पिता गया प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस इस मामले पर जांच में जुट गई है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुट गई है. 


ये भी पढ़ें-  Watch: राकेश टिकैत भी अब जाति की राजनीति में कूदे, 'शूद्र' को लेकर बड़ा दावा, बताया कैसा होगा यूपी का बजट?