Amethi Latest News: अमेठी में गुंडा और माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. आज एक बार फिर प्रशासन ने गैंगेस्टर अपराधी मोहम्मद शादाब पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शादाब की 70 लाख से अधिक कीमत की संपत्ति को कुर्क कर दिया. तिलोई एसडीएम और सीओ की अगुवाई में पुलिस ने ढोल नगाड़ों और लाऊड स्पीकर से मुनादी कराते हुए शादाब की संपत्ति को कुर्क किया.


दरअसल जायस थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित मसूड़गाड़ा में रहने गो तस्कर मोहम्मद शादाब के ऊपर कई मुकदमे दर्ज थे जिसमें पुलिस ने गैंगेस्टर की भी कार्यवाही की थी. आज तिलोई एसडीएम फाल्गुनी सिंह और सीओ अजय सिंह बड़ी संख्या में पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और शातिर गैंगेस्टर अपराधी मो शादाब की 70 लाख 67 हजार 241 रुपए कीमत की संपत्ति को कुर्क कर दिया. 


इस दौरान पुलिस ने बाकायदा लाऊड स्पीकर और ढोल नगाड़ों से पूरे इलाके में मुनादी करवाई. गैंगेस्टर अपराधी मोहम्मद शादाब की कुर्क की गई संपत्तियों में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गाटा संख्या 8574 कीमत करीब 20 लाख रुपए, मसूड़गाड़ा में 34 लाख रुपए कीमत का दो मंजिला मकान और नगर पालिका क्षेत्र के कंचाना मोहल्ले में स्थित पांच लाख रुपए कीमत का भूखंड और 11 लाख रुपए से अधिक कीमत का एक मकान कुर्क किया गया.


पूरे मामले पर तिलोई एसडीएम ने कहा कि डीएम के निर्देश पर गैंगस्टर अपराधी मोहम्मद शादाब पर कार्यवाही की गई है. मोहम्मद शादाब की 70 लाख 67 हजार से अधिक कीमत के अचल संपत्तियों को कुर्क किया गया है.


इसे भी पढ़ें:


Banda Road Accident: मांगलिक कार्यक्रम से लौट रही ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 21 लोग घायल, एक बच्ची की हुई मौत


Bulandshahr News: बुलंदशहर में बड़ा रेल हादसा टला, जम्मू तवी एक्सप्रेस का डिब्बा पटरी से उतरा, ड्राइवर ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक