Amethi News: अमेठी में फंदे से लटकी मिली उपनिरीक्षक रश्मि यादव के घर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे. यहां उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया. पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि मेहनत कर के और परीक्षा पास करके रश्मि को नौकरी मिली थी, रश्मि को किस कारणों से आत्महत्या करनी पड़ी वह दुखद है, मुझे जो जानकारी मिली है उनके अनुसार थाने पर काफी पॉलीटिकल प्रेशर था.


अखिलेश यादव ने कहा, 'एक विशेष जाति का होने की वजह से उस पर पॉलीटिकल प्रेशर था, क्या मुख्यमंत्री की जाति के लोग वहां थाने में नहीं बैठे हुए हैं, जिस जिले में घटना हुई है उस जिले में ऊपर से नीचे तक पुलिस कप्तान भी कौन है, क्या मुख्यमंत्री की जाति के लोग वहां तैनात नहीं है? उस थाने में जितने लोग हैं क्या मुख्यमंत्री की जाति के नहीं हैं, जो लोग दूसरे दलों पर आरोप लगाते थे वह क्या कहेंगे? मुख्यमंत्री के जाति के लोग अन्याय कर रहे हैं.' इतना ही ही नहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने मामले को सदन में उठाने की बात भी कही.




अमेठी के पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी


अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि रश्मि यादव बहुत ही कर्मठ दारोगा थीं और अपनी ड्यूटी के प्रति हमेशा सजग रहती थीं तथा उसकी मौत से वह खुद अचंभित हैं. सिंह ने कहा कि आज सुबह वह क्षेत्राधिकारी तिलोई के कार्यालय में बैठक में शामिल हुई थीं तथा वहां भी ऐसा कुछ नजर नहीं आया जिससे लगे कि वह परेशानी के दौर से गुजर रही हैं. उन्होंने कहा कि कमरे में रश्मि का शव लटका मिला और फॉरेंसिक एवं पुलिस टीम मौके पर जाँच कर रही हैं.


ये भी पढ़ें :-


PM Jammu Kashmir Visit: पीएम मोदी आज जम्मू कश्मीर को देंगे 20000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की सौगात, पल्ली गांव में ऐसी हैं तैयारियां


सामना में शिवसेना का हल्ला बोल, कहा- लाउडस्पीकर, हनुमान चालीसा विवाद देश को डुबाने की साजिश