Amethi News: अमेठी में आजादी का अमृत महोत्सव की भव्य तैयारी, जानें कैसे मनाया जाएगा हर घर तिरंगा कार्यक्रम?
आजादी का अमृत महोत्सव को ध्यान में रखकर हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंगलवार को अमेठी के डीएम ने एक महत्वपूर्ण बैठक की.
Azadi Ka Amrit Mahotsav: अमेठी जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम के संबंध में बैठक की गयी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के व्यापक रूप से पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने की तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाये.
उन्होंने कहा कि जनपदवासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है. जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत राज अधिकारी, डीसी एनआरएलएम एवं नगरीय क्षेत्रों में अधिशासी अधिकारी झण्डा रोहण कराना सुनिश्चित करेंगे.
जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को जागरूक किया जाए कि झंडा कब फहराना है एवं कब उतारना है. उन्होंने कहा कि झण्डा रात्रि में किसी भी दशा में लगा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख चौराहों पर एक साइज में झंडारोहण किया जाना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने कहा कि 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किया जाये.
उन्होंने कहा कि 10 जून तक विभिन्न स्तरों पर 'हर घर तिरंगा' के लिए झंडे की सिलाई आदि का प्रशिक्षण कार्य पूर्ण कर लिया जाये. 10 जून से 15 जून के मध्य समस्त प्रेरकों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाये, जो समस्त शिक्षा संस्थानों, राशन दुकानों, पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए व्यापक प्रेरक अभियान चलायेंगे.
बैठक में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी एके सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए आशुतोष दूबे, डीपीआरओ श्रीकांत यादव, डीसी एनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें: