UP News: अमेठी (Amethi) से बीजेपी (BJP) सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) विरोधियों पर पलटवार के लिए जानी जाती हैं. अब उन्होंने बिहार (Bihar) के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और कांग्रेस (Congress) सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के बयान पर तीखा पलटवार किया है. तेजस्वी यादव के किसान विरोधी वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री ने रोचक जवाब दिया है. 


स्मृति ईरानी ने कहा, "एक जमाना ऐसा था, जब लोग कहते थे कि रजिस्टर में बच्चे का नाम है और जीरो से छह साल के बीच बच्चे की आयु है. वो रजिस्टर वैसे ही अगले दस सालों तक चलता था और यूपीए की सरकार में ऐसे ही चला है. वो बच्चा छह साल से दस साल तक बड़ा ही नहीं हुआ. जब आप नियम के तहत काम करते हैं कि तिजोरी से पैसा सीधे व्यक्ति के पास पहुंचे."


UP Politics: राहुल गांधी को स्मृति ईरानी की नई चुनौती, इस बड़ी कार्रवाई को करने का दिया चैलेंज


कांग्रेस पर पलटवार
बीजेपी सांसद ने कहा, "बीजेपी की कार्यकर्ता होने के नाते और मेरी पार्टी ने हमेशा कहा है कि आप चर्चा करिए. चर्चा करने में, तथ्यों के साथ चर्चा करने में और हंगामा खड़ा करने में इन सबमें बहुत अंतर है. मैं स्पीकर के अधिकार का हनन नहीं कर सकती हूं. लेकिन प्रमुख मुद्दा ये है कि सब चर्चा करना चाहते हैं."


केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में हमें आभार व्यक्त करना है. ये सच है कि कांग्रेस के कई नेताओं ने कई अपमानजनक बाते वर्तमान राष्ट्रपति के लिए कहीं हैं. लेकिन उन्होंने भारत की जो रूप रेखा रखी और भविष्य की जो कल्पना की. आप उन्हें धन्यवाद भी नहीं देना चाहते."


उन्होंने कहा, "आप क्यों राष्ट्रपति का आभार व्यक्त नहीं करना चाहते हैं. हमारे लोकतंत्र में पहली बार आदिवासी समाज की महिला का इतना बड़ा सम्मान हुआ है. लेकिन ये लोग उनके अभिभाषण के लिए आभार नहीं व्यक्त करने दे रहे हैं." स्मृति ईरानी का ये बयान एक निजी मीडिया चैनल के साथ बातचीत के दौरान आया है.