UP Crime News: अमेठी में बारात गए युवक का खून से लथपथ शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ समेत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चचेरे भाई थे. देर रात शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया. हमले में एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों चचेरे भाइयों पर हमले के पीछे अज्ञात लोगों की भी आशंका जताई जा रही है. मामला गौरीगंज क्षेत्र के जूठीपुर वार्ड नंबर दो का है.


बारात में आए युवक का खून से लथपथ मिला शव


सुरेश विश्वकर्मा के घर भगवानदीन त्रिलोकपुर से आई बारात में में शामिल होने दिव्यांग रामचंद्र विश्वकर्मा उर्फ रिंकू विश्वकर्मा आया था. आज सुबह घर के सामने निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में रिंकू का खून से लथपथ शव पड़ा मिला. बारात में आई महिलाओं की नजर रिंकू पर पड़ी. बड़ी संख्या में परिजन और रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही गौरीगंज पुलिस के साथ सीओ मयंक द्विवेदी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. घटनास्थल के पास एक बाइक भी मिली. बाइक पर खून लगा हुआ था. गंभीर रूप से घायल मृतक का चचेरा भाई शिव मूरत विश्वकर्मा  घर पहुंचा. परिजन इलाज के लिए निजी अस्पताल में गए.


घटनास्थल से शराब की पांच ग्लास बरामद


अस्पताल से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि देर रात दोनों भाई बारात स्थल से दूर निर्माणाधीन कलेक्ट्रेट परिसर में शराब पीने बैठे थे. दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ. विवाद के बाद हुए हमले में एक कि मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटनास्थल से शराब की पांच गिलास भी बरामद हुआ है. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अज्ञात हमलावरों ने भाइयों पर हमला किया होगा. फिलहाल पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है. छोटे भाई ने कहा कि मृतक कल बारात में शामिल होने गौरीगंज के जेठूपुर आया था. उसकी किसी के साथ लड़ाई हुई और मौत  हो गई. अमेठी एसपी ने कहा कि आज सुबह करीब 6 बजे सूचना मिली कि रिंकू का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है.


Wrestlers Protest: बृजभूषण शरण सिंह ने पहलवानों की इस चुनौती को किया स्वीकार, शर्त के साथ किया एलान