अमेठी में बुलेट से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी बोलेरो, तीन महिला और एक बच्चे समेत पांच की मौत
Amethi Accident: इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी साधनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और सीएचसी पहुंचाया.
![अमेठी में बुलेट से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी बोलेरो, तीन महिला और एक बच्चे समेत पांच की मौत Amethi Bolero Collided a Bullet and Rammed a Tree Five People Killing including three women and a child ANN अमेठी में बुलेट से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी बोलेरो, तीन महिला और एक बच्चे समेत पांच की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/09/4a1878a6a185416c24af4048f3d13b021717932009358487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: अमेठी में भीषण सड़क हादसा सामने आया जहां तेज रफ्तार बोलेरो कार बुलेट बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में तीन महिलाओं और एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस में ग्रामीणों की मदद से स्थानीय सीएचसी, जिला अस्पताल और सुल्तानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी की हालत गंभीर देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए.
यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के जामो भादर चौराहे का है, जहां सुल्तानपुर जिले के इस्लामगंज गांव का रहने वाला अकबर बोलेरो से परिवार वालों को लेकर मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धरई माफी एक मिट्टी में शामिल होने जा रहा था. बोलेरो अभी जामो भादर चौराहे के पास पहुँची ही थी कि जामो तरफ से आ रही बुलेट बाइक से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था बुलेट सवार दुर्गेश उपाधयाय पुत्र राम अकबाल और बहन वंदना की मौके पर ही मौत हो गई और चार वर्षीय भांजा रुद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि बोलेरो सवार महिला शाहनूर पत्नी जागीर खान 40 वर्ष, शबनम पत्नी दिलशाद उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को गाड़ी से बाहर निकालकर निजी साधनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल और भेटुआ सीएचसी पहुंचाया. भेटुआ सीएचसी से 4 वर्षीय रुद्र पुत्र संतोष पाठक, 11 वर्षीय अयान पुत्र दिलशाद, 6 वर्षीय अरसद पुत्र अकबर, 40 वर्षीय अकबर पुत्र बरकत और 10 वर्षीय अरमान पुत्र रफीक को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया गया, जहां रुद्र की मौत हो गई. सुल्तानपुर से सभी घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
बहन और भांजे को घर ले जा रहा था बुलेट सवार
पीपरपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर भावापुर गांव का रहने वाला मृतक दुर्गेश उपाधयाय अपनी बहन वंदना और भांजे रुद्र को बुलेट बाइक से मुंशीगंज थाना क्षेत्र के अराड़ू पाठक का पुरवा गांव से अपने घर ले जा रहा था. दुर्गेश अभी जामो भादर चौराहे पर पहुँचा ही था कि सुल्तानपुर की तरफ से आरही तेज रफ्तार बोलेरो ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों की ही मौत हो गई.
मिट्टी में शामिल होने जा रहे थे बोलेरो सवार
मुंशीगज थाना क्षेत्र के धरईमाफी गांव के रहने वाले कल्लू के भाई मट्टलू की एक दी पहले हार्ड अटैक से मौत हुई थी. उसी की मिट्टी में शामिल होने के लिए सुल्तानपुर जिले के इस्लामगंज के रहने वाले रिश्तेदार अकबर अपने परिजनों के साथ धरईमाफी गांव आ रहा था. बोलेरो अभी जामो भादर चौराहे के पास पहुँची ही थी कि जामो की तरफ से आ रही बुलेट बाइक को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई. बोलेरो में महिलाओं बच्चों समेत 6 लोग सवार थे. जिसमें अकबर, शाहनूर, शबनम, अरसद, अयान और अरमान थे. जिसमें शाहनूर और शबनम की मौत हो गई है.
प्रत्यक्षदर्शी ने क्या कहा
इस हादसे के समय मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी अखिलेश मिश्र ने कहा कि सुल्तानपुर की तरफ से एक बोलेरो आ रही थी जो एक बुलेट से टकराने के बाद पेड़ से टकरा गई. इस हादसे के बाद तुरंत हम लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना देने के बाद सभी को बाहर निकालकर निजी और एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया.
सीओ ने क्या कहा
वहीं इस घटना को लेकर सीओ मयंक द्विवेदी ने कहा की दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है. तीन घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.
कानपुर में बाइक सवार लुटेरों के हौंसले बुलंद, दिनदहाड़े महिला के गले से खींची सोने की चैन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)