Amethi Accident: यूपी के अमेठी (Amethi) में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में पीछे से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए. इस हादसे में बोलेरो सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कटर मशीन से काटकर दोनो शवों और घायल को बाहर निकालना पड़ा.


पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मृतकों के शवों को बाहर निकाला, जिसक बाद घायल को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बोलेरो सवार तीनों शख्स कानपुर के रहने वाले थे और सुल्तानपुर से कानपुर वापस जा रहे थे. 


टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़े


ये हादसा मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी राजमार्ग स्थित धरौली HP पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रेलर खड़ा था. तभी सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी ने ट्रेलर के पीछे से टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी भयानक थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. इस घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई वहीं सीओ गौरव सिंगज भी मौके पर पहुंच गए. 


सुल्तानपुर से कानपुर जा रहे थे कार सवार


पुलिस ने कटर मशीन से काटकर बोलेरो सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला जिसमे 35 वर्षीय महिला शीलू और 32 वर्षीय सुरजीत की मौत हो चुकी थी जबकि रमाकांत गंभीर रूप से घायल हो गया था. पुलिस ने तत्काल उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. बोलेरो सवार तीनों कानपुर के रहने वाले थे जो सुल्तानपुर से कानपुर जा रहे थे. 


घटना को लेकर सीओ मुसाफिरखाना ने कहा कि देर रात धरौली के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी जिसमे महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है. एक की हालत गंभीर है. मृतकों और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है. 


ये भी पढ़ें- Wrestler Protest: दिल्ली में धरना रहे पहलवानों का एलान, गंगा में बहायेगें ओलंपिक मेडल, कहा- 'हमारे जीने का भी कोई मतलब नहीं'