Amethi Boy And Saras Friendship: बेजुबान जानवरों और मनुष्यों के दोस्ती के किस्से आपने बहुत सुने होंगे लेकिन अमेठी में एक पक्षी और युवक की गहरी दोस्ती चर्चा का विषय बनी हुई है. गौरीगंज तहसील के जामो ब्लाक के मुंडका गांव में पक्षी और युवक की दोस्ती हकीकत बन चुकी है. जहां सात महीने पहले घायल एक सारस को बचाने वाले आरिफ से उस सारस की ऐसी दोस्ती हुई कि अब वह सारस उनके साथ घर में ही रहने लगा है.
अगस्त 2022 में मुंडका गांव के रहने वाले किसान आरिफ अपने खेतों की ओर गए हुए थे. वहां पर उन्होंने एक सारस पक्षी देखा जिसका पैर टूटा हुआ था, नजदीक जाने पर सारस पक्षी भागा नहीं बल्कि दया की निगाहों से आरिफ की ओर देखने लगा. जिसके बाद आरिफ उसे उठा कर अपने घर लाए, आरिफ ने पक्षी की मरहम पट्टी की और इलाज करके उसे ठीक कर दिया. अब आरिफ और उनके परिजनों को उम्मीद थी कि सारस ठीक होने के बाद उड़ जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. आरिफ की सेवा ने सारस पक्षी का ऐसा दिल मोहा कि वह उनके घर के पास ही रहने लगा. तब से लेकर अब तक आरिफ का परिवार ही सारस का परिवार बन गया है और सारस उस परिवार का एक अभिन्न हिस्सा है.
आरिफ के साथ ही करता है भोजन
जहां जहां आरिफ जाते हैं सारस उनके साथ साथ जाता है. वह उनके साथ ही भोजन करता है साथ ही रहता है. इतना ही नहीं जब उन्हें बाजार जाना होता है तो अपनी बाइक से जाते हैं जबकि सारस उड़ते हुए उनका साया बनकर साथ साथ चलता है. दुकान पर सामान खरीदते हैं तो सारस बगल खड़ा रहता है. ऐसा देखकर लोगों को आश्चर्य भी होता है लेकिन धीरे-धीरे सभी इस दोस्ती से वाकिफ हो जा रहे हैं. आरिफ के साथ ही सारस उनके माता-पिता पत्नी और बच्चों से भी घुला मिला है.
बाजारों में भी साथ जाता है सारस
वहीं पक्षी से दोस्ती को लेकर मोहम्मद आरिफ ने कहा कि करीब एक साल पहले वो खेत गए थे. जहां ये सारस पक्षी घायल अवस्था में मिला, फिर घायल सारस का आरिफ ने इलाज किया. जिसके बाद वो सही हो गया, तब से लेकर आज तक वो उन्हीं के साथ रहता है. आरिफ कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था लेकिन अब इस सारस से दोस्ती का रिश्ता बन गया है. यह बीस किलोमीटर तक मेरे साथ जाता है मेरे साथ रहता है. अब यह मेरा हमसफर और सच्चा दोस्त है. आरिफ के पिता कहते हैं कि आरिफ करीब एक साल पहले खेत गए थे. जहां उन्हें घायल अवस्था में एक सारस पक्षी मिला, जिसके बाद आरिफ ने उसका इलाज किया अब सारस उनके परिवार के सदस्य की तरह हो गया है. आरिफ जहां भी आसपास के बाजारों में जाते है सारस उनके साथ उड़ते हुए जाता है.