Amethi News: अमेठी (Amethi) के भादर ब्लाक के सोनारी गांव के ग्रामीण नदी पर एक लकड़ी का पुल बनाकर अपनी जरूरतों को पूरा कर रहे हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि ग्राम सभा के दूसरे पुरवे के ग्रामीण नदी पार कर इस ग्राम सभा में स्कूल और कोटे में राशन लेने जाते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि कई दशक से इस पुल की मांग की जा रही है लेकिन कही कोई सुनवाई नही हुई. अगर 2024 चुनाव के पहले ये पुल नही बना तो ग्राम सभा के ग्रामीण चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
दरअसल, यह मामला अमेठी के भादर ब्लाक स्थित सोनारी गांव का है, जहां गांव में कुल 22 पुरवे है. इसी गांव के बीच लहना ड्रेन नहर गई है जिस पर ग्रामीण लकड़ी का पुल बनाकर आवागमन कर रहे है. ग्रामीण पिछले करीब 40 सालों से इस नहर पर पुल बनवाने की मांग कर रहे है लेकिन अभी तक कही कोई सुनवाई नही हुई है.
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों का साफ तौर पर कहना है कि अगर 2024 लोकसभा चुनाव के पहले यहां पुल नहीं बना तो वो चुनाव का बहिष्कार करेंगे. एक दर्जन पुरवे नहर के उस पास है जिनके स्कूल, कोटा और मतदान केंद्र भी ग्रामीणों के नहर इस पार है. ग्रामीण सरस्वती और शोभनाथ का कहना है कि पिछले कई सालों से इस नहर पर पुल की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस नहर पर पुल नहीं बन सका.
पुल न बनने से करीब 15 हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. वही अन्य ग्रामीणों ने कहा कि पिछले चालीस साल से इस पुल की मांग की जा रही है. इसके लिए कई बार नेताओं और अधिकारियों से लिखित और मौखिक शिकायत की गई लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं है. ग्रामीणों ने अपनी मेहनत से इस नहर पर पुल बनाकर तैयार कर दिया. इस पुल पर रोजाना एक हजार से अधिक लोग जान जोखिम में डालकर अपना सफर तय करते है. अगर पुल बन जाता है तो इस गांव के लोगों को अमेठी शहर जाने के लिए करीब 10 किलोमीटर की बचत होगी.
लोगों ने बताई ये दिक्कतें
गांव के बुजुर्ग ने कहा कि इस नहर पर बहुत समय से पुल बनवाने की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक इस नहर पर पुल नहीं बन सका. अगर इस नहर पर पुल बन जाएगा तो लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि हम सांसद स्मृति ईरानी से मांग करते है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए तत्काल इस नहर पर पुल बनवाया जाए. गांव के समाजसेवी ने कहा कि आजादी से लेकर आज तक बहुत सारे सांसद आये और गए, लेकिन एक पुल का निर्माण नहीं करवा सके. यहां की स्थिति इतनी खराब है कि पानी ज्यादा होने के बाद किसानों कि फ़सलें पानी मे डूब कर खराब हो जाती है.
एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पुल बनवाने की मांग की गई है. साथ ही ग्राम प्रधान द्वारा सांसद को भी पुल बनवाने के लिए पत्र दिया गया है. इस गांव के लोगों के कोटे, स्कूल और मतदान केंद्र सभी नहर के उस पार है जिस कारण इन लोगों को सरकारी गल्ले का भी लाभ नही मिलता है. अगर 2024 लोकसभा चुनाव के पहले यहां पुल नहीं बना तो पूरे गांव की जनता चुनाव का बहिष्कार कर देगी. वहीं पूरे मामले पर अमेठी एसडीएम ने कहा कि सोनारी ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा लहना ड्रेन पर पुल बनवाने की मांग को लेकर शिकायती पत्र दिया गया. जांच और कार्रवाई के लिये बीडीओ भादर को निर्देशित किया गया है.
यह भी पढ़ें:-