Amethi Crime News: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े बदमाशों ने भारतीय स्टेट बैंक के फ्रेंचाइजी चलने वाले सर्वेश शुक्ला से 3 लाख 80 हजार रुपए लूट की घटना को दिया अंजाम. लूट की घटना को अंजाम देने के लिए कार सवार बदमाशों ने फ्रेंचाइजी संचालक पर चाकुओं से हमला करते हुए घायल भी कर दिया. लूट करने के बाद फ्रेंचाइजी संचालक सर्वेश शुक्ला को बदमाश रास्ते में फेंक कर मौके से फरार हो गए. उधर से आवागमन करने वाले राहगीरों ने सड़क के किनारे घायल पड़े सर्वेश शुक्ला को पहचान लिया और तत्काल इसकी सूचना उनके परिजनों को दी.
मौके पर पहुंचे परिजनों ने तत्काल पुलिस को सूचित करते हुए घायल सर्वेश शुक्ला को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां पर सर्वेश शुक्ला का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने चाकुओं से पेट में कई बार किए हैं. हालांकि अब घायल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. लूट के घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. घटना के संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं पर जिले के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह और सीओ अतुल सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल सर्वेश शुक्ला का हाल-चाल जाना.
क्या बोले पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार
वहीं पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि एक सर्वेश कुमार शुक्ला है जो जगदीशपुर में एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं. उनका कहना है कि उनको आज पैसे निकालने थे. जिसके लिए वह अपने केंद्र से निकले उनके साथ में उनके साथ ही अनिल भी थे. यह लोग बाइक से आए और चेक के माध्यम से तीन लाख 80 हजार रुपए निकाले. फिर बाइक से ही थोड़ी दूर आगे गए तभी एक और व्यक्ति फोर व्हीलर लेकर आया. जिसको यह नहीं जानते हैं. फिर यह लोग बाइक वही खड़ी कर फोर व्हीलर में सवार होकर आगे चले गए.
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित
आगे कुछ दूरी पर जाने पर ही अनिल ने ही चाकू से इनके ऊपर वार किया. जब यह बेहोश हो गए तो इनका तीन लाख 80000 रुपए का बैग लेकर गाड़ी से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और वह लोग फरार हो गए. जैसे ही इसकी सूचना मिली तत्काल घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले जाया गया. वहां से सूर्या अस्पताल लाया गया है. डॉक्टर के अनुसार उनकी हालत ठीक है. इलाज किया जा रहा है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है. शीघ्र रही उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: बजट से पहले बोले अखिलेश यादव- 'हमें कोई उम्मीद नहीं, 10 साल ऐसे ही गुजर गए..'