UP News: अमेठी में गल्ले का पैसा लेकर आ रहे व्यापारी से चार लाख रुपये की लूट, जांच में जुटी पुलिस
Amethi Robbery: लूट के बाग पीड़ित ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी. वहीं जानकारी मिलते ही 112 के अलावा अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश के जुट गई है.
Amethi News: अमेठी में 24 घंटे में के अंदर लूट की दूसरी बड़ी वारदात सामने आई, जहां गल्ले का पैसा लेकर वापस आ रहे व्यापारी से बाइक सवार बदमाशों ने आंख में मिर्च डालकर चार लाख रुपये लूट लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. फिलहाल 24 घंटे में हुई लूट की दूसरी बड़ी वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है.
दअरसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के भेटुआ ब्लाक के पास का है. जहां आज शाम करीब 6 बजे अमेठी कस्बे का रहने वाला गल्ला व्यापारी मिहिर जायसवाल टिकरी में स्थित राजेश मसाला फैक्ट्री से चार लाख रुपये लेकर वापस अमेठी आ रहा था. अभी मिहिर ब्लॉक के पास पहुंचा ही था कि पीछे से दो पल्सर बाइकों पर सवार चार बदमाश पहुंचे और मिहिर पर लाल मिर्च फेंक दिया. लाल मिर्च पड़ते ही मिहिर अनियंत्रित होकर अपने बाइक से गिर पड़ा. बाइक से गिरते ही बदमाश तमंचे के बल पर मिहिर के बैग में रखा चार लाख रुपये लूटकर सुल्तानपुर की तरफ फरार हो गए.
बदमाशों के जाने के बाद दहशत में आए पीड़ित ने 112 पर फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही 112 के अलावा अमेठी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश के जुट गई है. पीड़ित युवक मिहिर ने कहा कि वो चार लाख रुपये लेकर राजेश मसाला फैक्ट्री से वापस आ रहा था तभी पीछे से दो पल्सर बाइक पर सवार होकर चार बदमाश पहुंचे और उस पर मिर्च फेंक दिया. मिर्च पड़ते ही वो अनियंत्रित होकर बाइक समेत गिर पड़ा जिसके बाद तमंचा लगाकर चार लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हो गए. वहीं घटना को लेकर एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि चार लाख रुपये की लूट हुई है. बदमाशों की तलाश में चार टीमें लगाई गई है.
UP News: पीएम मोदी ने जिस महिला के घर पहुंचकर पी चाय, योगी सरकार ने दिया उसे बड़ा तोहफा