Amethi Case Registered Against Gaytri Prajapati Son: रेप के आरोप में जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gaytri Prasad Prajapati) के परिवार की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ने लगी है. गायत्री प्रजापति के बड़े बेटे और सपा एमएलसी प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति पर अमेठी के अलग-अलग थानों में 24 घंटे के भीतर एससी/एसटी समेत दो मुकदमे दर्ज किए गये है. अनिल प्रजापति पर मुकदमा दर्ज होने के बाद गायत्री प्रजापति के पूरे परिवार ने मीडिया के सामने आकर राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के कारण सत्ता पक्ष के दबाव में मुकदमा लिखने का आरोप लगाया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऑडियो क्लिप
दरअसल तीन दिन पहले अमेठी में सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक ऑडियो ने राजनैतिक गलियारे में हलचल मचा दी. ऑडियो में सपा जिला सचिव राहेत यादव और जगदीशपुर सपा विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद का नाम सामने आया जिसमें वो एमएलसी चुनाव में अनिल प्रजापति के पक्ष में वोट करने के लिए ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों की खरीद फरोख्त की बात कर रहे थे. ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपा से एमएलसी प्रत्याशी शैलेन्द्र प्रताप सिंह की तहरीर पर जगदीशपुर थाने में कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ. मुकदमा दर्ज होने के अगले दिन ही मुसाफिरखाना थाने में क्षेत्र पंचायत सदस्य केतारनाथ पासी की तहरीर पर अनिल प्रजापति समेत एक अन्य पर एससी/एसटी समेत आठ धाराओ में मुकदमा दर्ज हुआ.
यूपी में योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी पर बहन ने जताई खुशी, प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर दिया ये जवाब
गायत्री प्रजापति का पूरा परिवार आया मीडिया के सामने
बेटे पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अमेठी विधानसभा से सपा विधायक और गायत्री प्रजापति की पत्नी के साथ गायत्री का पूरा परिवार मीडिया के सामने आया और राजनैतिक प्रतिद्वंदिता के चलते सत्ता पक्ष के इशारे पर मुकदमा दर्ज होने का आरोप लगाया. मीडिया से बात करते हुए गायत्री प्रजापति की छोटी बेटी अंकिता प्रजापति ने कहा कि उसकी भाभी शिल्पा प्रजापति को सपा ने एमएलसी प्रत्याशी बनाया है इसी के चलते सत्ता पक्ष के इशारे पर उनके भाई के खिलाफ जबरन मुकदमा लिखा गया है. जिस वायरल आडियो में उनके भाई का नाम है उससे उनके भाई का कोई लेना-देना नहीं है.
मुसाफिरखाना थाने में जो एससी/एसटी का मुकदमा दर्ज हुआ है उसमें शिकायतकर्ता ने कहा है कि करीब आठ बजे अनिल प्रजापति उसके घर आये थे और उनसे अभद्रता की, जबकि उस समय मेरे भाई और मेरा पूरा परिवार अमेठी कस्बे में स्थित देवीपाटन मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए गये थे जिसका सारा प्रूफ उनके पास है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी पूरी रिकार्डिंग है. हम पूरे मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे साथ ही अमेठी डीएम और एसपी को भी प्रार्थना पत्र देकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग करेंगे.
सपा जिला अध्यक्ष ने कही ये बात
वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रामउदित यादव ने पूरे मामले को लेकर कहा कि सत्ता पक्ष के लोग सत्ता का दुरुपयोग कर गलत तरीके से फर्जी मुकदमे दर्ज करा रहे हैं, जिसके चलते हम लोगों के साथ अन्याय हो रहा है. अगर पूरे मामले की जांच निष्पक्षता से नहीं की गई तो हम लोग इसके आगे भी जाएंगे और जरूरत पड़ी तो प्रदर्शन भी करेंगे.
बता दें कि आडियो वायरल होने के मामले में जगदीशपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सपा विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद और सपा जिला सचिव राहेत यादव को कमरौली बार्डर के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
वही पूर्व मंत्री के बेटे पर मुकदमा दर्ज हिने बाद मुसाफिरखाना सीओ मनोज यादव में कहा कि सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमे समाजवादी पार्टी के दो कार्यकर्ताओ की तरफ से ग्राम प्रधानों और बीडीसी सदस्यों को 50 लाख रुपए खरीदने की बात हो रही है.भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर अनिल प्रजापति,रामहेत यादव और इजहार अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आजाद से मिले आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी, समझिए इस मुलाकात के मायने