Amethi Schools Closed: अमेठी में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 7-8 अक्टूबर को बंद रहेंगे कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल, निर्देश जारी
Amethi Schools News: अमेठी में लगातार बारिश को देखते हुए 7-8 अक्टूबर को कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Schools In UP: यूपी के अमेठी में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए बड़ा फैसला लिया गया है. लगातार बारिश से बच्चों और अभिभावकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं. जारी निर्देश के मुताबिक कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को 7-8 अक्टूबर को बंद रखने का आदेश है. हालांकि स्कूल बंद के दौरान सभी शिक्षकों को स्कूल आना है. शिक्षकों को स्कूल में उपस्थित होकर विभागीय कार्य करने का भी आदेश है. यह आदेश अमेठी बीएसए संगीता सिंह की ओर से जारी किया गया है.
बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश से लोगों की परेशानी को देखते हुए 24 सितंबर को स्कूल बंद करने के आदेश जारी हुए थे. नोएडा से सटे गाजियाबाद में 24 सितंबर को बारिश और जलभराव के चलते पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलें बंद कर दी गई थी. इसके अलावा मेरठ में भी आठवीं तक के स्कूलों में उस दिन छुट्टी कर दी गई थी.
बता दें कि मेरठ में बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या बनी हुई थी. इसे ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ जिला प्रशासन ने नर्सरी से 12वीं तक के स्कूल 24 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिये थे जबकि राजधानी लखनऊ की कमिश्नर रोशन जैकब ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी,गैर सरकारी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिये थे. सीतापुर में जिलाधिकारी ने 12वीं तक के स्कूलों को 24 सितंबर से अगले दो दिन तक के लिए बंद रखने का आदेश जारी किए थे.
इसे भी पढ़ें:
Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर का 50 फीसदी से ज्यादा काम पूरा होने के करीब, CM योगी आदित्यनाथ ने दी जानकारी
Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल