Amethi Rashmi Yadav Death Case: उत्तर प्रदेश के अमेठी के मोहनगंज थाने में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर रश्मि यादव की मौत का मामले में पुलिस ने आरोपी लेक्चरर सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशु को गिरफ्तार कर लिया है. बाद में उसे जेल भेज दिया गया. आरोप है कि सुरेंद्र सिंह रश्मि यादव को फोन पर प्रताड़ित करता था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर रश्मि ने आत्महत्या की थी.


पिता मुन्ना यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था. बता दें कि 22 अप्रैल को महिला सब इंस्पेक्टर का शव सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला था.


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने की थी पीड़ित परिवार से मुलाकात


दो दिन पहले ही रश्मि यादव के घर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंचे थे, जहां उन्होंने सरकार को कटघरे में खड़ा किया, पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने कहा था कि मेहनत करके और परीक्षा पास करके रश्मि को नौकरी मिली थी.


रश्मि को किन कारणों से आत्महत्या करनी पड़ी, यह दुखद है, मुझे जो जानकारी मिली है उनके अनुसार थाने पर काफी पॉलीटिकल प्रेशर था. इतना ही नहीं इस दौरान अखिलेश यादव ने मामले को सदन में उठाने की बात भी कही थी.


यहां जानें पूरा मामला


बता दें कि अमेठी में मोहनगंज थाने की महिला चौकी प्रभारी रश्मि यादव ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिस पर मोहनगंज थाना प्रभारी अमर सिंह ने बताया था कि उपनिरीक्षक रश्मि यादव (33) ड्यूटी से दोपहर बाद अपने कमरे पर गई थीं और जब किसी काम से उनको फोन किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला.


उन्होंने कहा कि इसके बाद अग्निशमन केंद्र परिसर में आवंटित आवास पर जब पुलिसकर्मी भेजे गए तो दरवाजा बंद था और खिड़कियां भी बंद थीं.
थाना प्रभारी ने कहा कि इस बारे में पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई तो उनके आदेश पर वीडियोग्राफी करते हुए जब कमरे का ताला तोड़ा गया तो रश्मि का शव पंखे से लटका मिला.


वहीं अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लेक्चरर सुरेन्द्र सिंह उर्फ रिशु को मेडिकल करवाकर जेल भेज दिया गया है, बताया जा रहा है सुरेन्द्र सिंह रश्मि यादव को फोन पर प्रताड़ित करता था जिससे तंग आकर रश्मि ने आत्महत्या की थी.


इसे भी पढ़ें:


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मथुरा कोर्ट में सुन्नी वक्फ बोर्ड ने रखा अपना पक्ष, जानें कब होगी अगली सुनवाई?


UP Politics: 'संपत्तियों को ध्वस्त कर हो रहा सत्ता की ताकत का दुरुपयोग', अखिलेश यादव का योगी सरकार पर आरोप