Amethi Crime: उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी है. देर रात कादुनाल के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने पच्चीस हजार के इनामी गैंगेस्टर अपराधी समेत आधा दर्जन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गोली लगने से इनामी बदमाश और उसका एक साथी भी घायल हो गया. इस दौरान एसओजी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा के हाथ में भी गोली लगी है. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है.


बदमाशों के पास से हथियार बरामद


बदमाशों के पास से तीन तमंचा एक दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद हुई. मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कादुनाला जंगल का है जहां देर रात पुलिस को सूचना मिली कि स्कार्पियो पर सवार आधा दर्जन बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए लखनऊ से अमेठी की तरफ जा रहे हैं.


मुखबिर की सूचना मिलने के बाद हरकत में आई एसओजी टीम जगदीशपुर और मुसाफिरखाना पुलिस ने कादुनाला के पुराने हाईवे पर स्कार्पियो सवार बदमाशों को घेर लिया. अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी.


जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें 25 हजार के इनामी शातिर अपराधी महेश सिंह और उसके एक साथी अनुज प्रताप सिंह को पैर में गोली लगी जबकि एसओजी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा को भी बाएं हाथ में गोली लगी. गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों और एसओजी प्रभारी को पुलिस ने इलाज के लिए जगदीशपुर सीएचसी में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा है.


बताया जा रहा है कि घायल बदमाश महेश सिंह ने करीब तीन महीने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर इसी थाना क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम दिया था और घटना के बाद महेश फरार हो गया था जबकि घटना में शामिल कुछ अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने मामले का खुलासा दिया था.


 मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि एसओजी को सूचना मिली कि कुछ अपराधी काले रंग की स्कार्पियो पर सवार होकर लखनऊ से अमेठी की तरफ आ रहे हैं जिसके बाद कादुनाला के जंगल में पुराने हाइवे पर इनकी घेराबंदी की गई.


घेराबंदी देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें दो बदमाशों और एसओजी प्रभारी को गोली लगी है. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत खतरे से बाहर है. दो घायलों समेत कुछ 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं महेश सिंह पर 13 मुक़दमे दर्ज हैं.


इसे भी पढ़ें:


Jalaun: फेसबुक पर दोस्ती के बाद होटल बुलाकर रेप, महिला ने दरोगा पर लगाया संगीन आरोप


Kushinagar Crime News: संपत्ति के लालच में बेटे ने की पिता की हत्या, पुलिस ने ऐसे किया आरोपी को गिरफ्तार