UP News: अमेठी (Amethi) में आज जिलाधिकारी (District Magistrate) राकेश कुमार मिश्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की. उन्होंने इस बैठक में विभाग को निर्देश दिया कि स्वास्थ्य से संबंधित कार्यक्रमों को प्राथमिकता के साथ संचालित किया जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सरकार की सभी स्वास्थ्य योजनाओं का क्रियान्वयन ऐसा हो कि सभी लोगों को इसका लाभ मिल पाए.
स्वास्थ्य केंद्रों की विश्वसनीयता बढ़ाने पर जोर
बैठक में डीएम ने संस्थागत प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की. जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि जननी सुरक्षा योजना के संचालन में गुणवत्ता और मानक का ध्यान रखा जाए. उन्होंने प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विश्वसनीयता को बढ़ाने के निर्देश दिए. इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी चिकित्साधिकारी के क्षेत्र में नवजात शिशु का टीकाकरण कम हुआ तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. टीकाकरण के घर-घर जाकर सर्वे करने और उसकी लिस्ट तैयार करने को कहा गया. जिलाधिकारी ने कहा कि उसी लिस्ट के आधार पर टीकाकरण किया जाए.
मरीजों की सुविधाओं पर दिया जाए ध्यान
जिलाधिकारी ने सभी सीएससी, पीएससी और जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता, मरीजों के बैठने के लिए कुर्सी, शौचालय, पेयजल, सफाई, बिजली और पंखा जैसी मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू व मलेरिया के बचाव के लिए लगातार छिड़काव और फॉगिंग कराने के निर्देश दिए. बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अंकुर लाठर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ. राम प्रसाद, डॉ. नवीन मिश्रा सहित सभी एमओआईसी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: LPG Price Hike: घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी, जानिए यूपी के इन बड़े शहरों में क्या हैं दाम?