Amethi Fire: उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोमवार दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में एक घर मे भीषण आग लग गई, जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के आठ घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग का विकराल रुप देखकर गांव में अफरातफरी मच गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया लेकिन, तब तक सभी आठों घर और उनकी सारी गृहस्थी जलकर राख हो गई.
आठ घर जलकर पूरी तरह खाक
बताया जा रहा है कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के चंदीपुर गांव में सोमवार की दोपहर करीब 1 बजे देवी प्रसाद और सोहनलाल के घर मे अचानक आग लग गई. ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप ले लिया जिसके बाद आग तेजी से आसपास के घरों तक पहुंच गई. जिसके बाद पूरे गांव में अफ़रा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने बालटियों से पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर क़ाबू नहीं पाया गया.
इस बीच ग्रामीणों की सूचना पर फ़ायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुँची और आग को बुझाने की कोशिशें तेज की. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक देर हो चुकी है. गांव के आठ घर जलकर पूरी तरह खाक हो चुके थे.
इस आग में गांव के रहने राम अचल, संतोष, कन्हई, हरिलाल, हरिशचंद्र, ओम प्रकाश, राम सुफल और अमर बहादुर के भी घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग से सभी आठों घरों की गृहस्थी पूरी तरह से जलकर राख हो गई. मुसाफिरखाना तहसील प्रशासन ने भी मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन किया है. प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को मदद देने की बात कही गई है.
मेरठ में आधी रात को प्रेमिका के घर पहुंचा प्रेमी, फिर खून से लथपथ मिली दोनों की लाश