UP News: अमेठी (Amethi) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने जेल में बंद पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) पर कसा शिकंजा है. ईडी ने अमेठी में मौजूद गायत्री प्रजापति के परिवार की संपत्ति को कब्जे में ले लिया है. संपत्ति की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. 


ईडी ने गायत्री प्रजापति के छोटे बेटे अनुराग प्रजापति, दोनों बेटियों अंकिता और सुधा प्रजापति के नाम दर्ज जमीनें अपने कब्जे में ले ली हैं. अनुराग प्रजापति के नाम दर्ज भूखंड संख्या 1071,1072 और 1075 पर ईडी का कब्जा है. दोनों बेटियों सुधा और अंकिता प्रजापति के नाम दर्ज गाटा संख्या 50 और 58 भी अब ईडी के नियंत्रण में है. ईडी की कार्यवाई के दौरान अमेठी का स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रहा. अमेठी तहसील के महमूदपुर और गायत्री प्रजापति के पैतृक गांव परसावा में कार्रवाई हुई है.


अनुराग प्रजापति पर पिछले महीने दर्ज हुआ था केस


लखनऊ स्थित प्रवर्तन निदेशालय के उपनिदेश के नाम से जारी आदेश में लिखा गया है, 'धन शोधन निवारण अधिनियम, 2022 की धारा 8(4) के अंतर्गत यह संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय, भारत सरकार के कब्जे में है. किसी प्रकार का अंतरण अवैध होगा और अतिक्रमी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.' उल्लेखनीय है कि  गायत्री प्रसाद प्रजापति के बेटे अनुराग प्रजापति के खिलाफ पिछले महीने रंगदारी और धमकी का केस दर्ज किया था. वह लखनऊ में 'एनी टाइम' नाम का जिम चलाता है. सपा सरकार में खनन मंत्री और परिवहन मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को कोर्ट ने रेप मामले में दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. गायत्री प्रजापति इस समय जेल में सजा काट रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


UKSSSC Paper Leak: पेपर लीक के मुख्य आरोपी हाकम सिंह को नहीं मिली बेल, दूसरी बार याचिका खारिज