Watch: 700 किमी दूर से मुलायम सिंह यादव को देखने अस्पताल पहुंचा 18 साल का दिव्यांग, अखिलेश से मिल कर जाना हाल
समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) से मिलने के लिए एक 18 साल का दिव्यांग 700 किमी दूर से गुरुग्राम (Gurugram) के अस्पताल में पहुंचा है.
Mulayam Singh Yadav News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की तबीयत खराब है. उनका उपचार गुरुग्राम (Gurugram) के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में चल रहा है. कई बड़े और दिग्गज नेता सपा संरक्षक का हालचाल जानने के लिए मेदांता अस्पताल जा रहे हैं. वहीं मंगलवार को एक अचंभीत करने देने वाली घटना देखने को मिली. जहां अमेठी (Amethi) से एक दिव्यांग बच्चा अस्पताल में उनका हालचाल जानने पहुंचा. उसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
दरअसल, मुलायम सिंह यादव को देखने के लिए 700 किलोमीटर दूर से एक दिव्यांग किशोर मोहम्मद अयाज गुरुग्राम पहुंच गया. इसके बाद वो नेताजी के लिए मेदांता के गेट के सामने बैठकर प्रार्थना करते हुए भी दिखाई दिया. ये बच्चा अमेठी से मेदांता अस्पातल पहुंचा था. बच्चे के सर पर लाल रंग की टोपी भी थी. उसकी उम्र 18 साल बताई जा रही है.
सवालों पर क्या दिया जवाब
मेदांता अस्पताल पहुंचे उस युवक ने बातचीत के दौरान बताया, "नेताजी ने उसे अपने जन्मदिन पर केक भी खिलाया था. वे जल्द स्वस्थ होकर घर लौटेंगे इसी उम्मीद से मेदांता अस्पताल पहुंचा हूं." बच्चे ने कहा कि अमेठी जिले से आया हूं. मैं नेताजी को देखने आया हूं. वहां से मैं बस से अकेले आया हूं. जब किसी ने उससे पूछा की मुलायम सिंह यादव से कभी मिले हो, तो उसने कहा, "अरे भाई 10 बार मुलायम सिंह यादव से मिलें हैं. मैं उनसे 2018, 2019, 2020 और 2022 में मिला था. ऐसे मैं कई बार बीच में भी मिल चुका हूं. हमारी उम्र 18 साल हो गई है."
बता दें कि मुलायम सिंह यादव बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि दो अक्टूबर की शाम को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया था.
ये भी पढ़ें-