Amethi Crime News: अमेठी में बदमाशों ने खाकी को चुनौती देते हुए थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर सरेआम युवक को गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल युवक बीच सड़क तड़पता रहा लेकिन किसी ने मदद नहीं की. घटना के घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ युवक को ई रिक्शा पर लादकर सीएचसी पहुंची. गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को रेफर कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए.


हमलावरों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर दी खाकी को चुनौती 


एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. मामला कोतवाली से महज पांच सौ मीटर दूर स्थित ककवा रोड रेलवे क्रॉसिंग का है. करीब साढ़े 6 बजे गांव रायपुर फुलवारी का रहने वाला युवक भरत शुक्ला घर की तरफ जा रहा था. रेलवे फाटक बंद होने के कारण भरत शुक्ला क्रॉसिंग पर रुक गया. पीछे से आये तीन बदमाशों ने कनपटी पर सटाकर गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गये.


खून से लथपथ युवक सड़क पर तड़पता रहा, तमाशबीन बने लोग


खून से लथपथ युवक बीच सड़क तड़पता रहा लेकिन सैकड़ों की भीड़ में कोई भी मदद को आगे नहीं बढ़ा. करीब एक घंटे बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ई रिक्शा पर लादकर खून में लथपथ युवक को सीएचसी ले गई. डॉक्टरों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल से एक बार फिर हालात नाजुक होने पर युवक को ट्रामा सेंटर भेजा गया है.


एसपी इलामरन जी ने कहा कि कोतवाली क्षेत्र के रायपुर फुलवारी गांव निवासी 20 वर्षीय भरत शुक्ला रेलवे क्रॉसिंग के फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे. घात लगाए तीन अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. गोली लगने के बाद भरत शुक्ला बुरी तरह घायल हो गए. प्राथमिक इलाज के बाद युवक को हायर सेंटर ले जाया गया है. आगे की कानूनी कार्रवाई पुलिस टीम कर रही है. युवक के भाई का कहना है कि विपक्षियों से जमीन का विवाद चल रहा है. जमीन के लिए पहले भी कई बार विवाद हो चुका है.


मुकदमा दर्ज करने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. भाई ने वीरेंद्र यादव, दीपक यादव, राज पासी और पीयूष पासी के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. घायल युवक की मां ने कहा कि पहले भी बेटे पर हमला हुआ है. मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. पुलिस की समय रहते कार्रवाई पर आज बड़ी वारदात देखने को नहीं मिलता. 


Seema Haider: पाकिस्तान की सीमा हैदर पर क्या होगा एक्शन? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया