UP News: उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) में संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार देर शाम लापता हुए पांच साल के बच्चे का घर से दूर नाले किनारे अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. परिजनों के मुताबिक बच्चे के दोनों आंख फोड़े गए थे और उसका आधा शरीर जला हुआ था.
पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के उमरडीह रेसी गांव का है. यहां गांव के रहने वाले जितेंद्र प्रजापति का पांच साल का बेटा सतेंद्र रविवार देर शाम करीब आठ बजे घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया. गांव में ही एक शादी समारोह था, जिसमें जितेंद्र शामिल होने गया था. देर रात जब जितेंद्र घर वापस आया तो सतेंद्र घर में नहीं था, जिसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हुई.
मौके से चली गई थी पुलिस
काफी देर बाद भी जब सतेंद्र नहीं मिला तो परिजनों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी काफी खोज की लेकिन उसका कहीं पता न चला. थक हार कर पुलिस सुबह खोजने की बात कह कर मौके से चली गई. परिजन रात भर उसे खोजते रहे लेकिन सतेंद्र का कहीं पता न चला सोमवार सुबह करीब आठ बजे परिजनों को गांव के बाहर नाले के किनारे सतेंद्र का अधजला शव मिला और उसकी दोनों आंखें फोड़ी गई थी.
शव मिलते ही परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही जामो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता ने कहा कि उसके बच्चे का शव नाले के पास मिला और उसकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई थी. उसकी दोनों आंखें फोड़ दी गई थी और शरीर जला था. रात तीन बजे पुलिस को फोन किया गया और वो मौके पर खोजबीन के बाद वापस चली गई. उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी.
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं मृतक के दादा ने कहा कि उनके पोते को घर से गायब कर दिया गया और नाले के पास ले जाकर उसकी हत्या कर दी गई. गांव के रहने वाले ग्रामीण ने कहा कि आठ और साढ़े आठ के बीच बच्चा अचानक गायब हो गया. बच्चे के पिता गांव में ही एक शादी समारोह में गए हुए थे और रात को लौटकर कहा कि उसका बच्चा गायब हो गया है. इसके बाद उसकी खोजबीन शुरू हो गई. रात भर उसका कहीं पता न चला और आज सुबह नाले के पास उसका शव मिला.
घटना को लेकर गौरीगंज सीओ ने कहा कि सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Gangster Sanjeev Jeeva: संजीव जीवा हत्याकांड के आरोपी विजय यादव का वीडियो वायरल, पुलिस को बताया किसने दी थी सुपारी?