Amethi Crime News: अमेठी (Amethi) में बैंक मैनेजर से टप्पेबाजी की सनसनीखेज वारदात सामने आई. बुजुर्ग ने बैंक मैनेजर को एक लाख रुपये दिए थे और इसी बीच कैसे टप्पेबाज उन पैसों को लेकर फरार हो गया उन्हें भनक ही नहीं लगी. हालांकि जब तक पैसा गायब होने का अहसास हुआ तब तक देर हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ सीओ मौके पर पहुंचे और बैंक में लगे लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) की मदद से आरोपी की पहचान शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित बुजुर्ग की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी टप्पेबाज की तलाश शुरू कर दी है. पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
दरअसल, ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के नंदमहर स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया का है जहां मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के दक्खिनगांव के रहने वाले बुजुर्ग रामचंद्र मंगलवार को अपने बैंक खाते में पैसा जमा करने नंदमहर स्थित एसबीआई की शाखा में गए थे. बुजुर्ग ने पैसा और जमा करने की पर्ची कैश काउंटर पर दे दी. इसी बीच एक युवक आया और बुजुर्ग की जमा पर्ची और एक लाख रुपये बैंक मैनेजर से मांग कर फरार हो गया. थोड़ी देर बाद जब बुजुर्ग जमा पर्ची की रसीद मांगने गया तो उसे बताया गया कि उसका पैसा तो उन्हीं के साथ आया युवक ले गया. इस पर बुजुर्ग ने कहा कि उसके साथ कोई नहीं आया था. बुजुर्ग के यह कहने के बाद बैंक मैनेजर और कर्मचारी सन्न रह गए. आनन-फानन में पूरे मामले की जानकारी जामो पुलिस को दी गई.
बुजुर्ग ने दिखाई पर्ची, मैनेजर से पैसा ले गया कोई और
सूचना मिलते ही गौरीगंज सीओ मयंक द्विवेदी और जामो एसएचओ विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और सीसीटीवी की जांच की. सीसीटीवी में टप्पेबाज बैंक मैनेजर से पैसा लेकर जाता हुआ भी दिखाई दे रहा है. वहीं, पूरे मामले पर सीओ ने कहा कि रामचन्द्र ने बैंक में एक लाख रुपए जमा करने के लिए दिए थे जहां से एक अज्ञात व्यक्ति बैंक मैनेजर से पैसा लेकर चला गया. मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. वही पीड़ित बुजुर्ग ने कहा कि उसने एक लाख रुपए गिनकर जमा करने के लिए बैंक मैनेजर को दिए और बैंक मैनेजर ने भी गिनकर पैसे अपने पास रखे. कुछ देर बाद जब जमा पर्ची मांगने गया तो मैनेजर ने कहा कि आपके साथ आया व्यक्ति पैसा लेकर चला गया जबकि मैं अपना पैसा जमा करने अकेले ही आया था.
ये भी पढ़ें-
Akhilesh Yadav News: अखिलेश यादव से मिलने के लिए 7 बार घर से भागा नाबालिग, सपा प्रमुख का है जबरा फैन