UP News: अमेठी (Amethi) के फुरसतगंज (Fursatganj) स्थित इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी (Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi) के पास बड़ा प्लेन हादसा टल गया. जहां उड़ान अकादमी से लाइट एयरक्राफ्ट लेकर ट्रेनिंग पर निकले की तकनीकी खराबी की वजह से मोहम्मदपुर (Mohammadpur) चुराई खैरना गांव के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लैंडिंग के दौरान एयरक्राफ्ट का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अगला टायर भी निकलकर बाहर हो गया. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान ट्रेनी पायलट बाल-बाल बच गया है.
कैसे हुआ हादसा?
बताया जा रहा है कि ट्रेनी पायलट अभय पटेल ने सुबह इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी एयरपोर्ट से प्रशिक्षण उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही हवाई अड्डे के पास मोहम्मदपुर चुरई खैरना गांव के खेतों में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. लैंडिग के दौरान इसका अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हुआ है. एयरक्राफ्ट का अगला पहिया भी निकल कर बाहर आ गया. इसी बीच गांव के लोग इकट्ठा हो गए और प्लेन पर चढ़कर सेल्फी खिंचते रहे. वहीं एयरक्राफ्ट के इमरजेंसी लैंडिंग पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी के उड़ान सुरक्षा मैनेजर नरेंद्र यादव ने कहा कि एयरक्राफ्ट किस वजह गिरा इसकी जांच की जाएगी.
क्यों हुई लैंडिंग?
दरअसल ये पूरा मामला फुरसतगंज स्थित इंदिरा गांधी उड़ान अकादमी का है. जहां ट्रेनी पायलट अभय पटेल सुबह करीब 10:15 बजे लाइट एयरक्राफ्ट लेकर ट्रेनिंग के लिए उड़ान भरा. लेकिन उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद ही इंजन में तकनीकी खराबी के चलते एयरक्राफ्ट की मोहम्मदपुर चुरई खैरना गांव के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. लैंडिग के दौरान प्लेन का अगला हिस्सा बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया और प्लेन का अगला टायर भी निकलकर बाहर हो गया.
क्या बोले मैनेजर?
प्लेन के खेत में गिरने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गये और प्लेन पर चढ़कर सेल्फी खींचने लगे. प्लेन के इमरजेंसी लैंडिंग की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और उड़ान अकादमी के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. प्लेन उड़ा रहा ट्रेनी पायलट अभय पटेल पूरी तरह सुरक्षित बाहर निकला. वहीं मौके पर पहुंचे उड़ान अकादमी के सुरक्षा मैनेजर नरेंद्र यादव ने कहा कि सुबह करीब 10:15 बजे प्रशिक्षु पायलट अभय पटेल प्लेन लेकर ट्रेनिग पर निकला. लेकिन कुछ मिनट बाद ही प्लेन की गांव के बाहर फोर्स लैंडिंग करानी पड़ी.
वहीं खेत में लगे पेड़ से टकराने की वजह से प्लेन का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया. प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग क्यों करानी पड़ी इसकी जांच की जाएगी. ट्रेनिग के दौरान सिखाया पायलट को सिखाया जाता है कि जब इंजन कंट्रोल से बाहर हो जाये तो ओपन फील्ड चुनकर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग की जाए, जिससे कि जनहानि न हो सके.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand News: CM पुष्कर सिंह धामी ने ली विधायक पद की शपथ, बोले- सेवक बनकर करूंगा काम