Amethi News: अमेठी से हत्या की खौफनाक वारदात सामने आई है, जहां कई दिनों से एक दंपत्ति के बीच विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते देर रात पति ने पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. आज सुबह जब बच्चों के चीखने-चिल्लाने की आवाज आई, तब उस आवाज को सुनकर आस-पास के ग्रामीण लोग मौके पर पहुंचे. वारदात के पता चलने के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. वारदात की जगह पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है. वहीं एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर थाना प्रभारी को जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया है.


दरअसल, ये पूरा मामला जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव का है. जहां के रहने वाले फरियाद अली की शादी 2016 में शेखनगांव के रहने वाले कमाल अहमद की बेटी शकीना बानो से हुई थी. शादी के बाद से ही शकीना बानो और फरियाद में किसी बात को लेकर मन मुटाव था और आये दिन दोनों में विवाद होते रहते थे. विवाद के बाद शकीना अपने मायके चली गई. दो दिन पहले ही शकीना फरियाद के समझाने बुझाने के बाद अपने ससुराल वापस आई, जहां देर रात दोनों में फिर विवाद हो गया. जिसके बाद फरियाद ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी और घटनास्थल से फरार हो गया. जब आज सुबह शकीना बानो और फरियाद के दोनों बच्चे सोकर उठे, तो मां का खून से लथ-पथ शव देखकर चीखने-चिल्लाने लगे. जिसके बाद बड़ी संख्या में पड़ोसी मौके पर पहुंचे. शव देखते ही ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना जगदीशपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच के साथ ही आरोपी पति की तलाश भी शुरू कर दी गई है.


वहीं इस मामले में मृतका की मां ने कहा कि उसकी बेटी और दामाद में आये दिन लड़ाई होती रहती थी. कुछ दिन पहले भी उसके दामाद फरियाद ने उनकी बेटी पर हमला किया था. जिसके बाद उसका कई दिनों तक इलाज चला. मैं पुलिस से मांग करती हूं कि मेरी बेटी के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा मिले.


मामले पर पुलिस का बयान


वहीं घटना को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र कुमार ने कहा कि आज सुबह इटरौर के रहने वाली शकीना बानो की हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया पति पर अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. आरोपी की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें:  UP Politics: शिवपाल यादव का चौंकाने वाला दावा, बताया कौन BJP नेता कर रहा सपा की मदद?