Amethi Job Fair: उत्तर प्रदेश के अमेठी में नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. जिसमें बेरोजगारों को उनकी योग्यता के हिसाब से नौकरियां दी जाएंगी. अमेठी में जल्द ही सेवायोजन विभाग की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें आधा दर्जन से कंपनियां हिस्सा लेंगी. इस मेले में अभ्यार्थियों को उनकी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर चयन कर नौकरी दी जाएगी. 


सेवायोजक विभाग की ओर से अक्सर प्रदेश में इस तरह के रोजगार मेले लगाए जाते रहे हैं. अकेले अमेठी में विभाग 50 बार मेले लगा चुका है और अब एक बार फिर से अमेठी में रोजगार मेला लगने जा रहा है. ये रोजगार मेला 22 और 23 अक्टूबर को अमेठी में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें सैकड़ों लोगों को रोज़गार देने का लक्ष्य रखा गया है. 


बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका


जानकारी के मुताबिक अगर आपकी उम्र 18 साल से 40 साल के भीतर है तो वो इस मेले में आ सकते हैं. इसलिए आपको अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज के साथ, आधार कार्ड, पहचान पत्र और पेन कार्ड जैसी दस्तावेजों की जरूरत है. इसके अलावा अभ्यर्थी का पंजीकरण उत्तर प्रदेश सरकार के रोजगार संघ पोर्टल पर होना चाहिए. अभ्यार्थी रोजगार मेला में अपने सभी शैक्षणिक डॉक्यूमेंट के साथ शामिल हो. इस दौरान तमाम कंपनियों जरूरत के हिसाब से कर्मचारियों की भर्ती करेंगी. 


इस जॉब मेल में महिंद्रा फाइनेंस, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, सिक्योरिटी गार्ड्स समेत कई अन्य कंपनियां मेले में हिस्सा लेंगी. इस मामले पर प्लेसमेंट अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि नौकरी मेले के जरिए अभ्यार्थियों को अब कंपनियों में नौकरी ढूँढने के लिए परेशान नहीं होना पड़ाता है. सेवायोजक विभाग की ओर से अक्सर इस तरह के जॉब मेले लगाए जाते हैं. जिसमें अभ्यार्थियों को उनकी योग्यता के मुताबिक दिया जाएगा. ऐसे में ये अमेठी के युवाओं के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका होगा.