(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Amethi Lok Sabha Election: सपा की राह चली कांग्रेस, अमेठी में नामांकन से पहले लिया बड़ा फैसला
Amethi में KL Sharma की जीत पक्की करने के लिए Congress अब Samajwadi Party की राह चल रही है. नामांकन से पहले पार्टी ने बड़ा फैसला लिया है.
Amethi KL Sharma News: अमेठी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा की जीत पक्की करने के लिए खास रणनीति बनाई है. अमेठी में जीत पक्की करने के लिए कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के रास्ते पर चलती नजर आ रही है. पार्टी ने सपा के पीडीए फॉर्मूले का इस्तेमाल किया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार के एल शर्मा के चार प्रस्तावकों में जाति का समीकरण बनाया गया है.शर्मा के प्रस्तावकों में एक पासी समाज, एक धोबी, एक बनिया और एक ब्राह्मण समाज से हैं. जानकारी के अनुसार विजय पासी- पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कांग्रेस , राधेश्याम धोबी - पूर्व विधायक प्रदीप सिंघल- अमेठी कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष योगेन्द्र मिश्रा - प्रदेश महासचिव केएल शर्मा के प्रस्तावक होंगे.
सपा भी इस चुनाव में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक और अगड़ों पर फोकस कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव के पहले ही यह नारा दिया था. अखिलेश अपनी हर सभा में यह कह रहे हैं कि PDA और INDIA मिलकर NDA को हराएगा.
सीएम योगी बोले- 'राहुल गांधी को पाकिस्तान से प्रोजेक्ट किया, कांग्रेस का हाथ दुश्मन के साथ'
नामांकन में पहुंचीं प्रियंका
केएल शर्मा के नामांकन के पहले एक सभा में प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि वह बीते 40 सालों से इसी क्षेत्र में काम कर रहे हैं. अमेठी की गली-गली और सभी को जानते हैं. प्रियंका ने कहा कि आप सबको मालूम है किशोर जी यहां से चुनाव लडेंगें. किशोर जी अमेठी की गली-गली गांव-गांव जानते है. आपको किशोर जी को जीतना है. हम अमेठी में सच्चाई और सेवा की राजनीति वापस लाना चाहते है.6 मई को हम राहुल के प्रचार के लिये फिर रायबेरली आयेंगे. प्रियंका ने कहा कि यह आपका चुनाव है आप लड़ेंगे और आप जीतायेंगे.
प्रत्याशी घोषित होने के बाद केएल शर्मा ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने अपने खून पसीने से सींची धरती पर मुझ जैसे कार्यकर्ता को उम्मीदवार बनाया ये कर्ज मैं कभी नहीं उतार पाउंगा. राहुल जी का परिवार अमेठी इस बार विश्वास दिलाता है की अब गलती नहीं करेगा, कांग्रेस जीतेगी.